22 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

विधायक ने तीन पंचायतों में लगाए जन समस्या निवारण शिविर
22 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: आलोक चतुर्वेदी
छतरपुर। छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने गुरूवार को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन ग्रामों में आयोजित हुए जन समस्या निवारण शिविरों में हिस्सा लेकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने तीनों पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 22 लाख के निर्माण कार्यों को हरी झण्डी दिखाते हुए भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि छतरपुर विधानसभा के एक-एक ग्राम में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव में अच्छी सड़कें, बिजली, पानी एवं समाज भवनों की व्यवस्था हो इसके लिए उन्होंने एक पूरा खाका तैयार किया है। इसी के अनुरूप ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। 
सर्वप्रथम ग्राम पंचायत खौंप में आयोजित शिविर के दौरान विधायक ने 8 लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी। यहां तीन लाख रूपए की लागत से समाज भवन, दो लाख रूपए की लागत से माध्यमिक शाला की बाउण्ड्री एवं तालाब के सौंदर्यीकरण पर दो लाख रूपए से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। इसी तरह ग्राम पंचायत सरानी में भी तीन लाख रूपए की लागत से रजक समाज के लिए समाज भवन एवं तलवापुरवा में तीन लाख रूपए से बनने वाले रैकवार समाज के भवन का भूमिपूजन किया गया एवं दो हैण्डपंपों की घोषणा की गई। ग्राम पंचायत बरकौहां में भी 8 लाख रूपए की राशि से विकास कार्य होंगे। यहां तीन लाख रूपए की लागत से बसोर समाज का भवन एवं तीन लाख रूपए की राशि से अहिरवार समाज का समाज भवन निर्मित कराया जाएगा। इन शिविरों के दौरान कांग्रेस नेता राजेन्द्र अग्रवाल पप्पू, अशोक मिश्रा, इन्द्र सिंह, संदीप मिश्रा, लखन पटेल, दिनेश पटैरिया, रिंकू पटैरिया, लखन मिश्रा, मंगल ङ्क्षसह, बशीर खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।