छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने गठेवरा में 27 लाख 75 हजार की लागत से गौशाला निर्माण के लिए किया भूमि पूजन और 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
छतरपुर।ग्राम बृजपुरा में विधायक निधि से छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने 5 लाख सामुदायिक भवन के लिए देने की मंच से की घोषणा तो वहीं ग्राम गठेवरा में 5 लाख सामुदायिक भवन के लिए भी विधायक निधि से देने की की घोषणा--
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम बृजपुरा ग्राम गठेवरा, ग्राम अतरिया मैं लगाया गया शिविर, शिविर में ग्रामीणों के लिए गए आवेदन और कुछ आवेदनों का तुरन्त किया गया निराकरण, ग्राम बृजपुरा के ग्रामीणों एवं किसानों की एनएच में गई जमीनों के संबंध में मुआवजा को दिलाने के लिए एनएच अधिकारी से छतरपुर विधायक ने बोला कि 3 दिन में जल्द ही किसानों एवं ग्रामीणों को मुआवजा दिलाया जाए और उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाए, छतरपुर विधायक भोले की आप ग्रामीणों की समस्या हमारी समस्या है इन समस्याओं को निराकृत कराना मेरा उद्देश्य है और इस शिविर के माध्यम से आपके बीच हम आपकी समस्याओं के संबंध में आते रह और जो समस्याएं तुरंत निराकृत कराने की है उन्हें तुरंत ही निराकृत करा दिया जाएगा और इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी,अशोक मिश्रा, सियाराम रावत, प्रमोद बददे चौधरी, इंद्र सिंह पप्पू दाऊ, संदीप मिश्रा, विक्रम सिंह गठेवरा,चरण यादव, गनपत पटेल, आसाराम साहू सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे तो वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी विनायक शुक्ला को ग्रामीणों ने अपराध एवं पुलिस सम्बन्धी समस्याओं के संबंध में आवेदन सौंपे, जिनका निराकरण करने का उन्होंने भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया।