दिव्यांग जनों ने दिखाया हौसला, व्हील चेयर से मैराथन दौड़ मैं लिया भाग
छतरपुर जिला के ईशानगर से बसंत अहिरवार ने पाया पहला स्थान
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ डिसेबल्ड, मध्यप्रदेश व दिव्यांग कल्याण समिति, खजुराहो मध्यप्रदेश के द्वारा हुआ आयोजन !!
छतरपुर/ दिव्यांग जनों की एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया यह दौड़ गांधी आश्रम से प्रारंभ हुई छत्रसाल चौक होते हुए बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम पहुंची
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ डिसेबल्ड, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष मुकेश कुमार पटेल ने बताया कि यह आयोजन तीन दिवसीय है जिसमें मैराथन दौड़ T20 क्रिकेट, कबड्डी, डांस जैसे कई खेलों का आयोजन किया जाएगा उसी क्रम में आज दिव्यांग एवं सामान्य बच्चो के साथ पैदल व व्हील चेयर से मैराथन दौड़ कराई गई जिसका उद्देश्य दिव्यांग जनों की सभी की तरह भागीदारी हो सामान्य अवसर मिले दूसरा पर्यावरण को बचाने तीसरा बेटियों की सुरक्षा करना उन्हे बराबरी की भागीदारी देना था इस दौड़ गांधी आश्रम के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जी बनारस से श्री अमर ग्रंथ भाई जी, दमयंती दीदी रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री मनीष दोसाज ,श्री राकेश लोहिया , श्री रामनरेश, श्री रामनरेश पाठक श्री मदनलाल कुशवाहा श्री मुकेश चोवे जी , श्री शंकर सोनी जी अध्यक्ष चरण पादुका समिति, भारतीय मजदूर संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरजा पाटकर, सुमित प्रकाश जैन, समाजसेविका कु.दीप्ति प्यासी, श्री मति प्राची सिंह चंदेल अधिकारी ओन स्टॉप सेंटर छतरपुर, श्री लक्षमीनारायण विश्वकर्मा मेनिजार नॉलेज विला कोचिंग छतरपुर, श्री देविंद्र भंडारी जी सत्य शोधन आश्रम, आनंद शर्मा गणमान्य लोग एवं मध्य प्रदेश भोपाल इन्दौर जबलपुर छतरपुर टीकमगढ़ नरसिंहपुर खंडवा इटारसी आदि व हरियाणा से एवंसत्य शोधन आश्रम भंडारी छतरपुर के बच्चे , प्रगति शील संसार स्कूल के बच्चो ने भाग लिया सभी दिव्यांगों जन उपस्थित रहे
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर इस दिव्यांग व्हीलचेयर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया यह मैराथन दौड़ छत्रसाल चौक होते हुए बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम पहुंची जहां सबसे पहले इस मैराथन दौड़ पूरा करने वाले बसंत अहिरवार दूसरा पुरस्कार सत्य सो द क आश्रम को तीसरा प्रगति शील संसार स्कूल के बच्चो को तथा तीसरा पुरस्कार पैदल दिव्यांग में हरियाणा के श्री राकेश यादव को पुरस्कार दिया गया
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने इस मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले दिव्यांगजनों का हौसला बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश से छतरपुर कार्यक्रम में पधारे दिव्यांग जनों के द्वारा आगामी 18 फरवरी को बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे से कबड्डी एवं टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा जो सायं 4:30 बजे तक चलेगा इसी तरह 19 तारीख को भी दिव्यांग स्केटिंग क्रिकेट का आयोजन किया जाएगा जिसका समय यही रहेगा मुकेश पटेल ने सभी नगर वासियों से और सभी समाज सेवी एवं गणमान्य नागरिकों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है
इस मौके पर विभिन्न जिलों से आए दिव्यांगजन एवं नगर के गणमान्य नागरिकों मुकेश ने आभार व्यक्त किया ।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ डिसेबल्ड, मध्यप्रदेश व दिव्यांग कल्याण समिति, खजुराहो मध्यप्रदेश के द्वारा हुआ आयोजन !!
छतरपुर/ दिव्यांग जनों की एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया यह दौड़ गांधी आश्रम से प्रारंभ हुई छत्रसाल चौक होते हुए बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम पहुंची
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ डिसेबल्ड, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष मुकेश कुमार पटेल ने बताया कि यह आयोजन तीन दिवसीय है जिसमें मैराथन दौड़ T20 क्रिकेट, कबड्डी, डांस जैसे कई खेलों का आयोजन किया जाएगा उसी क्रम में आज दिव्यांग एवं सामान्य बच्चो के साथ पैदल व व्हील चेयर से मैराथन दौड़ कराई गई जिसका उद्देश्य दिव्यांग जनों की सभी की तरह भागीदारी हो सामान्य अवसर मिले दूसरा पर्यावरण को बचाने तीसरा बेटियों की सुरक्षा करना उन्हे बराबरी की भागीदारी देना था इस दौड़ गांधी आश्रम के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जी बनारस से श्री अमर ग्रंथ भाई जी, दमयंती दीदी रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री मनीष दोसाज ,श्री राकेश लोहिया , श्री रामनरेश, श्री रामनरेश पाठक श्री मदनलाल कुशवाहा श्री मुकेश चोवे जी , श्री शंकर सोनी जी अध्यक्ष चरण पादुका समिति, भारतीय मजदूर संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरजा पाटकर, सुमित प्रकाश जैन, समाजसेविका कु.दीप्ति प्यासी, श्री मति प्राची सिंह चंदेल अधिकारी ओन स्टॉप सेंटर छतरपुर, श्री लक्षमीनारायण विश्वकर्मा मेनिजार नॉलेज विला कोचिंग छतरपुर, श्री देविंद्र भंडारी जी सत्य शोधन आश्रम, आनंद शर्मा गणमान्य लोग एवं मध्य प्रदेश भोपाल इन्दौर जबलपुर छतरपुर टीकमगढ़ नरसिंहपुर खंडवा इटारसी आदि व हरियाणा से एवंसत्य शोधन आश्रम भंडारी छतरपुर के बच्चे , प्रगति शील संसार स्कूल के बच्चो ने भाग लिया सभी दिव्यांगों जन उपस्थित रहे
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर इस दिव्यांग व्हीलचेयर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया यह मैराथन दौड़ छत्रसाल चौक होते हुए बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम पहुंची जहां सबसे पहले इस मैराथन दौड़ पूरा करने वाले बसंत अहिरवार दूसरा पुरस्कार सत्य सो द क आश्रम को तीसरा प्रगति शील संसार स्कूल के बच्चो को तथा तीसरा पुरस्कार पैदल दिव्यांग में हरियाणा के श्री राकेश यादव को पुरस्कार दिया गया
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने इस मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले दिव्यांगजनों का हौसला बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश से छतरपुर कार्यक्रम में पधारे दिव्यांग जनों के द्वारा आगामी 18 फरवरी को बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे से कबड्डी एवं टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा जो सायं 4:30 बजे तक चलेगा इसी तरह 19 तारीख को भी दिव्यांग स्केटिंग क्रिकेट का आयोजन किया जाएगा जिसका समय यही रहेगा मुकेश पटेल ने सभी नगर वासियों से और सभी समाज सेवी एवं गणमान्य नागरिकों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है
इस मौके पर विभिन्न जिलों से आए दिव्यांगजन एवं नगर के गणमान्य नागरिकों मुकेश ने आभार व्यक्त किया ।