खजुराहो में ठेकेदार ने संस्कृति मंत्री से खजुराहो नृत्य समारोह के डायरेक्टर और कार्यक्रम प्रभारी पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप,गोल्ड डायमंड रिंग ली और बेटे के बैंक खातों में डलवाई रिश्वत की राशि
खजुराहो / 23 फरवरी / पर्यटन नगरी खजुराहो के एक ठेकेदार सरफराज अहमद (सब्बू ) ने म.प्र. शासन की संस्कृति मंत्री विजय लक्मी साधौ सहित जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर को ज्ञापन सौप कर खजुराहो नृत्य समारोह के पूर्व डायरेक्टर पी. के. झा और कार्यक्रम अधिकारी आदेश धुरिया पर भ्रस्टाचार के गम्भीर आरोप लगाये है जिससे इस संस्था में हड़कम्प मचा हुआ है । ज्ञापन में ठेकेदार ने सीधे आरोप लगाते हुये लेख किया है कि खजुराहो में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले खजुराहो नृत्य समारोह में वर्ष 2018 में वर्तमान कार्यक्रम प्रभारी श्री आदेश धूरिया के मौखिक आदेशानुसार मेरे द्वारा
खजुराहो नृत्य समारोह के कार्यकम परिषर में सिविल वर्क जिसकी कुल लागत 2,16027/- (दो लाख सोलह हजार सत्तार्इस रूपये) एवं समारोह में आये हुए चित्रकार, पेंटर, हुनर कलाकार तथा समारोह का समस्त स्टाप कुल 350 लोगो का 03 टार्इम 7 दिन का भोजन व्यवस्था जिसकी कुल लागत 6,12500/- (छः लाख बारह हजार पांच सो रूपये ) उक्त दोनो कार्यो का कुल भुगतान 8,28527/- (आठ लाख अट्ठार्इस हजार पांच सौ सत्तार्इस रूपये ) का भुगतान लंबिंत है। ठेकेदार ने बताया कि उक्त दोनों कार्यों का बिल मेरे द्वारा भोपाल कार्यालय में 2 बार जमा किये जा चुके हैं परन्तु कार्यक्रम
अधिकारी आदेश धूरिया द्वारा शीघ्र भुगतान का आष्वासन देते रहे। परन्तु आज तक मेरा
भुगतान नही किया गया।
श्री मान् जी ज्ञात हो कि खजुराहो नृत्य समारोह के वर्तमान कार्यक्रम अधिकारी आदेश
धूरिया ने मुझे वर्ष 2018 में सिविल वर्क और भोजन व्यवस्था का ठेका देने हेतू कार्यकृम के 12
दिन पूर्व कमीशन एवं हिस्सेदारी की राशि 1.50 लाख रूपये मुझसे ली गर्इ जिसे मैंनेआदेश
धूरिया के कहे व वताये अनुसार इनके पुत्र अभिनव धुरिया के बैंक खाता क्र. 20391866712 में
दिनांक 7 फरवरी 2018 को 25000/- (पच्चीस हजार रूपये) जमा कराये। एवं शेष राशि
1,25000/- एक लाख पच्चीस हजार रूपये दिनांक 20/02/2018 को आदेश धूरिया ने मुझसे लिए। जिसके गवाह भी मौजूद है। इसी प्रकार कार्यक्रम के वर्तमान निर्देषक श्री पी0के0 झा ने मुझसे कमीषन एवं जल्द भुगतान करने के संबंध में 01 गोल्ड डायमंड रिंग एवं दो नग
लूज डायमंड लिए थे। जिसकी कुल कीमत 01 लाख 15 हजार रूपये होती है। जिसकी समस्त घटनाक्रम की मोवार्इल व्आर्इस रिकॉर्डिंग मेरे पास उपलब्ध है।
ठेकेदार सरफराज अहमद ने मंत्रीगण से शीघ्र अति शीघ्र उक्त दोनो कार्यो का कुल भुगतान 8,28527/- (आठ लाख अट्ठार्इस हजार पांच सौ सत्ताईस रुपये) का भुगतान
दिलाए जाने की माँग करते हुये चेताया है कि यदि समय रहते हुये मेरा भुगतान नहीं मिला तो में अपनी दोनो पुत्रियो एव पत्नी सहित आत्मदाह कर लूंगा
जिसकी जिम्मेबारी वर्तमान कार्यकम के प्रभारी अधिकारी श्री आदेश धूरिया तथा उस्ताद अलाउद्दीन खाॅं
संगीत कला अकादमी म0प्र0 संस्कृति परिषद् भोपाल (म0 प्र0) की होगी।
खजुराहो डांस फेस्टिवल प्रभारी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप