खजुराहो को हराकर पन्ना बना विजेता

खजुराहो को हराकर पन्ना बना विजेता


राजा भवानी सिंह जूदेव  स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खजुराहो के मेला मैदान पर पन्ना तथा खजुराहो ड्रीम इलेवन के बीच खेला गया जिसमें पन्ना की टीम ने खजुराहो को हराकर टूर्नामेंट जीत लिया,विराट अवस्थी को मेन ऑफ द सीरिज चुना गया जिसे मोटरसाइकिल इनाम में दी गई,विजेता टीम को 31000/रुपए का इनाम दिया गया जबकि उपविजेता टीम को 21000/रुपए का नगद पुरुष्कार दिया गया।मैच में मुख्य अतिथि के रूप में राजनगर विधायक कुं.विक्रम सिंह नातीराजा ने टॉस कराकर मैच का शुभारंभ किया कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व न.प.अध्यक्ष-महारानी श्रीमती कविता सिंह मौजूद रहीं,विधायक नातीराजा ने विजेता टीम को 10 हजार रुपए तथा उपविजेता टीम को 5 हजार रुपए इनाम के तौर पर अलग से दिए,जबकि मोटरसाइकिल समाजसेवी प्रभुदयाल गौतम ने इनाम के तौर पर प्रदान की,इस मौके पर जयबीर सिंह,सलमान खान,अरविंद सिंह पुतरी,ब्रजेश पाठक,जावेद खान,जयपाल सिंह,सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी शामिल रहे।