मांझी समाज का प्रांतीय अधिवेश ग्वालियर में सम्पन्न
मछुआ समिति में बदलाव नहीं होगा : मत्स्य पालन मंत्री
छतरपुर 18 फरवरी कार्या.। मांझी समाज के प्रांतीय अधिवेशन में प्रांतीय संयोजक टीकाराम रैकवार ने सरकार से मांग रखते हुए कहा कि मछुआ नीति में किसी तरह का परिवर्तन न किया जाए, साथ ही सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन पर मांझी समस्या का तुरंत निराकरण किया जाए। ग्वालियर में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन के मुख्यातिथ्य के रूप में उपस्थित प्रदेश सरकार के मत्स्य एवं पशु पालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि सरकार मांझी समाज के हितों की रक्षा करेगी और मछुआ नीति में किसी तरह का बदलाव नहीं करेगी।
अधिवेशन में छतरपुर जिला से शामिल हुए पत्रकार सुंदर रायकवार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि फूलबाग ग्वालियर में समिति का द्वितीय प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ जिसमें मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, दतिया,शिवपुरी, निवाड़ी, छतरपुर, सागर, दमोह,रतलाम, उज्जैन, देवास,धार,बड़वानी, विदिशा, भोपाल,सिहोर, कटनी, डिंडोरी, गुना,अशोकनगर जिलों के जिलाध्यक्षो ने भाग लिया। इस अधिवेशन में निर्णय लिया गया कि सरकार ने मछुआरों के कल्याण के लिए पांच मंत्रियों की उपसमिति बनाई गई है उसके लिए समिति ने सरकार का धन्यवाद दिया किंतु समिति ने अधिवेशन में पधारे मछली एवं पशुपालन विभाग के मंत्री लाखन सिंह यादव की उपस्थिति में समिति के प्रांतीय संयोजक टीकाराम रायकवार ने अपने संबोधन में कहा कि वंशानुगत मछुआरों में लिए वर्तमान में जो मछुआ नीति चल रही है उसकी परिभाषा में किसी भी तरह का परिवर्तन नही होना चाइये अर्थात केवल वंशानुगत मछुआरों को ही तालाब एवं जलाशय आवंटित किए जाने चाहिए।
इस नीति के पालन में जो समस्यायें आ रही हैं उसमें संशोधन होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में आगें कहा कि पिछडा वर्ग की सूची में क्रम - 12 से विलोपित करने की कार्यवाही म.प्र सरकार द्वारा की जानी चाहिए पिछली सरकार पिछड़ा वर्ग की सूची से क्रम - 12 से समिति की माँग के आधार पर विलोपित करने को तैयार थी किन्तु चुनाव आचार संहिता लगने के कारण विलोपित करने की वह फ़ाइल अभी भी मंत्रालय में उपलब्ध हैं, इसलिए वर्तमान सरकार माझी को पिछड़ा वर्ग की सूची में क्रम-12 से विलोपित करने की कार्यवाही करें। आज की इस अधिवेशन में समिति के प्रदेश अध्यक्ष केशव माझी, चंद्रशेखर रायकवार पत्रकार ,डॉ इन्दरसिंह केवट, राजेश बाथम, राजू अजय बाथम, संतोष माँझी ,दिनेश बाथम, हरनामसिंह एडवोकेट, कौशल किशोर माझी एडवोकेट, चतरीलाल बाथम, अशोक गोपीचंद रैकवार, पत्रकार सुंदरलाल रैकवार छतरपुर, अनिल रायकवार, नरेश बाथम, राजेश बाथम, संजय बाथम, राकेश बाथम, श्रीमती रुकमणी, आरोणया श्रीमती शीला रायकवार आदि उपस्थित थे।