महाराजपुर थाना प्रभारी हुए निलंबित

महाराजपुर थाना प्रभारी हुए निलंबित
छतरपुर। जिले की पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए नवागत पुलिस कप्तान कुमार सौरभ ने कमर कस ली है। पुलिस कप्तान द्वारा पदभार ग्रहण करते ही थाना प्रभारियों की ली गई बैठक में सख्त हिदायत दी थी कि लापरवाही करने पर बख्शा नहीं जाएगा और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के साथ फरियादी को न्याय दिलाया जाएगा। पुलिस कप्तान द्वारा एक मामले में महाराजपुर थाना प्रभारी याकूब खान को निलंबित कर दिया गया है उनके ऊपर आरोप  है की पूर्व में घटित हुए एक अपराध में अपराधियों का पक्ष ले रहे थे और फरियादियों द्वारा की जा रही शिकायतों को दरकिनार कर रहे थे। यह मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा उनके द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए महाराजपुर थाना प्रभारी याकूब खान को  निलंबित कर दिया गया।  विदित हो कि महाराजपुर थाना प्रभारी के खिलाफ फरियादियों द्वारा पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी और बीते रोज अपराधियों द्वारा एक बार फिर घटना को अंजाम दिया गया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी के खिलाफ यह कार्यवाही की गई है।