MBBS डॉक्टरों की तर्ज पर झोलाछाप डॉक्टर कर रहा मरीजों की जान से खिलवाड़
छतरपुर। शहर में इन दिनों झोलाछाप डॉक्टर अमरबेल की तरह फल-फूल रहे हालांकि इन डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर तो रहती है लेकिन उनके द्वारा कार्यवाही न किए जाने के कारण इन झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों से जहां एक और इलाज के नाम पर मोटी रकम ऐंठी जा रही है वहीं इलाज के नाम पर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ भी किया जा रहा है।
शहर के नौगांव रोड पर बजाज बजाज एजेंसी के पास सतीश द्विवेदी नामक झोलाछाप डॉक्टर एमबीबीएस डॉक्टरों की तर्ज पर इलाज कर मरीजों की जान जोखिम में डाल रहा है एलोपैथिक की डिग्री ना होने के बाद भी सतीश द्विवेदी नामक इस डॉक्टर द्वारा मरीजों का एलोपैथिक पद्धति से इलाज किया जा रहा है और एक दो बीमारी नहीं बल्कि अपने आप को कई बीमारियों का ज्ञाता बताता है।
बजाज एजेंसी के पहले क्लीनिक चलाने वाले सतीश द्विवेदी नामक डॉक्टर से मरीज यूं ही नहीं मिल पाते बल्कि पहले उन्हें बड़े डॉक्टरों के जैसे ₹50 की रसीद कटाना होती है उसके बाद नंबर से अंदर जाने को मिलता है। सतीश द्विवेदी नामक यह डॉक्टर कई बार विवादों में वह चुका है और इसकी शिकायत भी हो चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई अब सतीश द्विवेदी नामक झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत सीएमएचओ सहित सागर मैं बैठे स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से की जाएगी।
<no title>MBBS डॉक्टरों की तर्ज पर झोलाछाप डॉक्टर कर रहा मरीजों की जान से खिलवाड़