संत गुरु रविदास महाराजजी के 643वें जन्मोत्सव पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सहित दर्जनों मंत्री आएंगे
जटाशंकर में 21 फरवरी को लगेगा मंत्री और विधायकों का जमावड़ा
नोट: इस समाचार के साथ फोटो 99 लगाएं।
छतरपुर। महान संत शिरोमणि सद्गुरु रविदासजी महाराज के 643वें जन्मोत्सव पर प्रदेश की सरकार जटाशंकरके प्रागंण में एक विशाल मेले का कार्यक्रम रखा गया है। इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव जी महाराज रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, स्कूली शिक्षा मंत्री प्रभूराम चौधरी, जनजाति एवं घुमक्कड़ कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरियाजी, धार्मिक न्याय एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री पीसी शर्माजी, जिल के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र ङ्क्षसह राठौर, संस्कृत विभाग एवं चिकित्सा विभाग की मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ, टीकमगढ़ सांसद वीरेन्द्र खटीक, अजाक्स के प्रदेशाध्यक्ष अपर सचिव जेएन कंसोटिया, इसके अलावा छतरपुर जिले के सभी विधायक और जिले के कलेक्टर एसपी एवं डीआईजी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम प्रात: 10 बजे से चलेगा।इसमें दूर दराज से आए लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई है। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला रविदास समाज सुधार कमेटी जिला छतरपुर द्वारा किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए धार्मिक न्याय मंत्री पीसी शर्मा द्वारा कलेक्टर को प्रस्ताव भेजने के लिए लिखा गया था परंतु बिजावर अनुविभाग के एसडीएम और तहसीलदार के द्वारा त्रुटिपूर्ण पत्राचार करने के कारण गलत जानकारी भेज दी गई। जिससे शासन से मिलने वाली सहायता राशि अभी तक इस सम्मेलन के आयोजकों को नहीं मिल पाई है। हालांकि दोबारा शासन द्वारा 13 बिंदुओं का एक परिपत्र भेजा गया है जिसमें पूरी जानकारी कलेक्टर द्वारा दोबारा भेज दी गई है। संभवत: आज इस कार्यक्रम के लिए 10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जा सकती है। अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव के पास इस सारे कार्यक्रम का ब्यौरा पहुंच चुका है। संभवत: एक दो दिन में यह राशि धर्मस्व विभाग को सौंप देेंगे और धर्मस्व विभाग इस राशि को इस सम्मेलन में खर्च कर सकेगा। फिलहाल छतरपुर जिले में इतना बड़ा आयोजन पहली बार हो रहा है।