पेंटिंग कॉम्पटीशन में आद्या,जया और देशना रहीं अव्वल सरस्वती ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ विंटर फेस्ट

पेंटिंग कॉम्पटीशन में आद्या,जया और देशना रहीं अव्वल
सरस्वती ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ विंटर फेस्ट
छतरपुर। शहर के सटई रोड पर स्थित सरस्वती ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में रविवार को पहले वाइब्रेंस विंटर फेस्ट का आयोजन किया गया। इस विंटर फेस्ट में शहर के अनेक स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंतर्गत पेंटिंग, क्विज एवं काईट फ्लाईंग प्रतियोगिता के अलावा वॉल टास, रिंग द काईट, टैटू फोटो बूथ जैसे खेल भी आकर्षण का केन्द्र रहे।
अपने तरह के इस पहले अनूठे आयोजन में पेंटिंग कॉम्पटीशन तीन श्रेणियों में आयोजित किया गया था। सब जूनियर श्रेणी में 28 बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें आद्या सोनी प्रथम, अनुष्का द्वितीय एवं सिद्धांत गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह जूनियर पेंटिंग कॉम्पटीशन में जया शुक्ला प्रथम, आर्यन भार्गव द्वितीय व शाम्भवी गुप्ता ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में देशना जैन प्रथम, श्रेष्ठा सिंह द्वितीय एवं नमन शुक्ला व प्रियांशी गुप्ता एवं समृद्धि सक्सेना तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा कॉलेज के प्राचार्य एलएल कोरी उपस्थित रहे तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी शंकर सोनी, कोमल टिकरिया, कल्याण सिंह चौहान, शशि यादव, दीपा सिंह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं विद्यालय की शिक्षिकाओं प्रज्ञा खरे, भावना मिश्रा, सविता श्रीवास और डॉ. प्रणति चतुर्वेदी के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। तदोपरांत स्कूल के निर्देशक कुलदीप कठल ने अपने संबोधन में उक्त आयोजन की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि यह आयोजन शहर के प्रतिभाशाली बच्चों के आपसी मिलन का आयोजन है। उक्त आयोजन के माध्यम से बच्चे अपनी क्रिएटीविटी को एक्सप्रेस कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन चाहता है कि बच्चे स्वस्थ्य रहें और सर्वांगीण विकास करें। इसी तरह स्कूल की प्राचार्य संगीता पुरी ने कहा कि बच्चों के खिलखिलाते चेहरे ही हमारी प्राथमिकता हैं। उन्होंने बच्चों द्वारा तैयार प्रस्तुतियों को भी जमकर सराहा। इस अवसर पर प्री प्राईमरी के बच्चों ने डांस की प्रस्तुति भी दी तो वहीं अभिभावकों ने भी रस्साकसी, म्यूजिकल चेयर जैसे खेलों में जोर आजमाइश दिखाई।


*बच्चों के मम्मी-पापा भी जमकर खेले*
सरस्वती ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में आयोजित वाइब्रेंस विंटर फेस्ट के अंतर्गत सिर्फ बच्चे ही नहीं उनके मां-बाप  भी बच्चों की तरह खुलकर मस्ती करते नजर आए। अभिभावकों के बीच रस्साकसी एवं म्यूजिकल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रस्साकसी में दीपेन्द्र पाण्डेय, नितिन शर्मा, डॉ. सुरेश कुमार चतुर्वेदी, भुजवल, विकास सिंह, जागेश्वर सुल्लेरे, आशीष कठल विजेता रहे तो वहीं म्यूजिकल चेयर में जनककिशोरी चतुर्वेदी प्रथम, श्रद्धा कठल द्वितीय, नेहा खरया ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर छात्र अर्नव श्रीवास एवं रूद्र परिहार के द्वारा की गई हॉर्स राईडिंग भी आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम का संचालन चिराग नामदेव एवं अनुश्री खरे ने किया। अंत में स्कूल परिवार की ओर से सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।