रेत का अवैध उत्खनन कर रही दो एलएनटी मशीने थाना प्रभारी सरवई ने पकड़ी
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
लवकुशनगर/ रेत का अवैध उत्खनन कर रही दो एलएनटी मशीने सरवई थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने पुलिस बल के साथ एवं राजस्व टीम की मौजूदगी में खनन स्थल पर पहुचकर मशीनो को पकड़कर थाने में रखवाई गई है जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा माफियाओ पर नकेल कसने चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को केन नदी के धौरारा घाट पर थाना प्रभारी सरवई ने छापामार कार्रवाई की पंकज शर्मा की कार्यशैली से रेत माफिया परेशान है वही दूसरी ओर आमजन थाना प्रभारी की कार्यशैली की सराहना कर रहे है।
रेत का अवैध उत्खनन करती दो एलएनटी मशीन पकड़ी