रेत के कारोबार को लेकर आपस में भिड़े विधायक समर्थकों पर दर्ज हुआ मामला

खजुराहो। रेत के कारोबार को लेकर राजनगर विधायक कुं.विक्रम सिंह नातीराजा तथा पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह बुन्देला मुन्नाराजा के समर्थकों के बीच वाहनों में तोड़फोड़,मारपीट और फायरिंग की घटना,दोनों पक्षों ने पुलिस को दी शिकायत
इस मामले में खजुराहो पुलिस ने फरियादी वैभव ताम्रकार की शिकायत पर नातीराजा समर्थक सलमान खान,जयवीर सिंह,कमित सिंह बुन्देला,शिवम बुन्देला,फरहान अली,राजदीप बुन्देला,अमित दीक्षित,सौरभ सिंह बुन्देला सहित 10 आरोपियों पर धारा 147,148,149,294,323 ,506,427 के तहत मामला दर्ज किया है जबकि
दूसरे पक्ष सलमान खान तथा ट्रक ड्राइवर विजय जायसवाल निवासी सतना की शिकायत पर मृगेंद्र सिंह,मानवेन्द्र सिंह,वैभव ताम्रकार,अजयप्रताप सिंह तथा अन्य 2 पर बलबा,मारपीट तथा रास्ता रोककर लूटपाट का मामला दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार राजनगर क्षेत्र में इन दिनों रेत के अवैध कारोबार को लेकर बाहुबलियों तथा बर्तमान में कांग्रेश नेताओं के बीच बर्चस्व का घमासान चल रहा है,वर्तमान में कलेक्टर छतरपुर ने जिले की सभी रेत खदानों के लाइसेंस निरस्त किये जा चुके हैं,घटना कल देर रात की है जब खजुराहो के बाई पास मार्ग पर एस.डी.एम.के शासकीय निवास के लगभग सामने एक बालू से भरे सतना जा रहे ट्रक को रोककर ड्राइवर के साथ तोड़फोड़ के साथ मारपीट हुई और ट्रक के सभी पहियों की हवा निकाल दी गई,उक्त घटना की जानकारी मिलने पर दूसरा पक्ष घटना को अंजाम देने वालों को ढूढ़ते हुए पॉवर हाउस के नजदीक श्री राम धर्मशाला तथा विवाह होम पहुंचे जहां पर आपस में मारपीट और झूमा झपटी हुई जिसका सी.सी.टी वी फुटेज पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है,उक्त घटना से क्षेत्र में रेत के अवैध कारोबार को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं कि जब ऐंसी घटना एस. डी.एम.के सामने हो जाती है तो फिर आगे क्या होगा।