समाज भवन में बैठकर करें समाज उत्थान की चर्चा: आलोक चतुर्वेदी

समाज भवन में बैठकर करें समाज उत्थान की चर्चा: आलोक चतुर्वेदी
विधायक ने जनसमस्या निवारण शिविर में 16 लाख के निर्माण कार्यों की सौगात दी
छतरपुर। किसी भी गांव की तरक्की उस गांव के लोगों की सोच के साथ होती है। हम सब आपस में बैठकर एक दूसरे के सुझाव के आधार पर यदि गांव के विकास की योजना बनाएं तो हमारा गांव आदर्श गांव बन सकता है। गांव में बनने वाले समाज भवन को समाज उत्थान की चर्चा का केन्द्र बनाएं, यह बात छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम कांटी, थरा एवं बरायचखेरा में जनता के बीच कही।
इस अवसर पर विधायक श्री चतुर्वेदी ने तीनों ग्राम पंचायतों के लिए लगभग 16 लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की। इनमें से प्रमुख ग्राम कांटी में दो लाख रुपए से बाउंड्री निर्माण 3 लाख रुपए की लागत से ग्राम थरा एवं बरायच खेरा में समाज भवनों के निर्माण की घोषणा शामिल रही। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के साथ शिविर में सैकड़ों लोगों की समस्याओं से जुड़े आवेदन लिए गए तथा कई आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया एवं कई आवेदन निराकरण के लिए विचार में लिए गए।