समीर सौरभ होंगे छतरपुर के एडीशनल एसपी

समीर सौरभ होंगे छतरपुर के एडीशनल एसपी
छतरपुर। ग्वालियर में सीएसपी के पद पर कार्य कर रहे 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी समीर सौरभ को छतपुर जिले का एडीशनल एसपी बनाया गया है। इस आशय का आदेश गृह विभाग द्वारा बुधवार की शाम को जारी कर दिया गया है। समीर सौरभ मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं और बी.टेक. करने के बाद भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बने हैं। छतरपुर की कानून व्यवस्था अब कुमार सौरभ के साथ-साथ समीर सौरभ भी संभालेंगे। एसपी और एडीशनल एसपी दोनों ही बी.टेक. हैं और दोनों अधिकारियों की उम्र में मात्र 2 साल का फर्क है। दोनों युवा अधिकारी अब जिले की कानून व्यवस्था संभालेंगे। हीं