सिंधी कालोनी में आज आएगे भगवान भोलेनाथ

सिंधी कालोनी में आज आएगे भगवान भोलेनाथ


सतना । संतों की नगरी सिंधी कालोनी में हर साल की तरह इस साल भी मां दुर्गा  नवरात्रि की तर्ज पर महाशिव रात्रि पर भगवान भोलेनाथ की अपने हांथों से बनाए गयी प्रतिमाओं में भगवान भोलेनाथ के साक्षात दर्शन होगे, सबसे बड़ी विशेषता यह होती हैं कि बच्चे, जवान और महिलाएं पूरी लग्नता के साथ पूरी रात जगकर भगवान भोलेशंकर का आहृवान करते हैं , प्रातः 4 बजे से दर्शन शुरु हो जाते हैं,प्रसाद के रूप में भांग, लड्डू, पूड़ी सब्जी, मीठा चावल, वेज पुलाव, फल फूरट, का वितरण किया जाता हैं ।  सिंधी कालोनी की महाशिवरात्रि को देखने के लिए सतना सहित रीवा, कटनी, जबलपुर, सागर, दमोह, छतरपुर, बांदा, ग्वालियर, झांसी, बिलासपुर, रायपुर सहित कयी नगरों-महानगरों से भगवान शिव जी के भक्तो का आगमन होता है । 
 कंवर नगर ब्यापारी संघ के महामंत्री राजकुमार बजाज ने बताया कि श्रद्धालुओं को अगर किसी भी प्रकार समस्या होती हैं तो ब्यापारी संघ उसका तुरंत समाधान करता है , व्यापारी संघ सुरक्षा व्यवस्था पर भी अपनी पूरी निगरानी पुलिस प्रशासन के साथ साथ करता है ।