स्वतंत्रता संग्राम सेनानी काशी प्रसाद महतों का हुआ निधन
गढ़ीमलहरा।आजादी से पूर्व विंध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री रह चुके हैं काशी प्रसाद महतो का आज निधन हो गया उनका अंतिम संस्कार कल 11 बजे नए थाने के बगल में स्थित बगिया में होगा गढ़ीमलहरा के निवासी स्वतंत्रतता संग्राम सेनानी काशी प्रसाद महतों का 104 वर्ष की उम्र में निधन हो गया काशी प्रसाद महतो ने आजादी के आंदोलनों में काफी सक्रियता से भाग लिया देश की आजादी के लिए लड़े आजादी से पूर्व स्थापित विंध्य प्रदेश की सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे 104 वर्ष की उम्र में आज शाम अंतिम सांस ली अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए ।