टीएल की बैठक में कलेक्टर ने अवैध उत्खनन रोकने के खनिज अधिकारी को  दिए सख्त निर्देश

टीएल की बैठक में कलेक्टर ने अवैध उत्खनन रोकने के खनिज अधिकारी को  दिए सख्त निर्देश
    
छतरपुर -कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमेकलेक्टर ने टी.एल. और सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने एलडीएम को निर्देशित किया कि जितने भी ऋण बैंकों द्वारा मंजूर किए गए हैं, उनका भुगतान 10 मार्च से पहले कर दिया जाए अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने खनिज अधिकारी को भी जिले में अवैध उत्खनन को पूर्णतः रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं। इसके साथ ही चिकित्यालय की साफ-सफाई नियमित रूप से कराई जाए।  
बैठक में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चन्द्र, एडीएम प्रेम सिंह चौहान, एसडीएम प्रियांशी भंवर सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।