वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को चुनने हेतु दिया जनपद स्तरीय प्रशिक्षण

वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को चुनने हेतु दिया जनपद स्तरीय प्रशिक्षण


खजुराहो-11 बजे से 5 बजे तक जनपद पंचायत राजनगर के सभाकक्ष में दोहपर 11 बजे से शाम 5 बजे तक वन अधिकार अधिनियम के तहत वन भूमि पर कब्जेदार दाबों की सही तरह से पड़ताल करने तथा पात्र हितग्राहियों का चयन करके पट्टे देने की अनुसंशा करने के ग्राम वन समितियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतिपाल सिंह बागरी-जनपद पंचायत राजनगर की मौजूदगी में प्रशिक्षण दिया गया,प्रशिक्षण देने के लिए विनोद कुमार सक्सेना- शाखा प्रभारी,संजय साहू- क्षेत्र संयोजक तथा मास्टर ट्रेनर,आर.के.गोस्वामी-मास्टर ट्रेनर जिले से आये जिन्होंने ट्रेनिंग में पुनरीक्षण के कार्य चल रहे कार्य में वन मित्र साफ्टवेयर के माध्यम से ग्राम वन अधिकार की समितियों को प्रशिक्षण दिया,गौरतलब है कि राजनगर क्षेत्र में 805 दाबों पर कार्य किया जा रहा है,उक्त प्रशिक्षण शिविर में 48 ग्राम वन विकास समितियों के सभी अध्यक्ष,सचिव,रोजगार सहायक तथा ग्राम वन अधिकार समिति के  सदस्यगण शामिल हुए।