विश्व प्रसिद्ध खजुराहो नृत्य समारोह आज से
मंत्री-विजय लक्ष्मी साधौ करेंगी शुभारंभ
खजुराहो नृत्य महोत्सव 20 से 26 फरवरी तक
खजुराहो-मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी-मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल के माध्यम से विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में प्रतिवर्ष खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन किया जाता है,भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों पर केन्द्रित यह देश का शीर्षस्थ समारोह है जो राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त है,इस समारोह में देश एवं विदेश के विख्यात कलाकार अपनी नृत्य प्रस्तुतियाँ देते है,इस वर्ष यह समारोह 47वाँ समारोह 20 से 26 फरवरी 2020 को आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह का शुभारम्भ डॉ.विजय लक्ष्मी साधौ,मंत्री मध्यप्रदेश शासन की संस्कृति विभाग सायं 7बजे करेंगी,इसी अवसर पर शासन द्वारा स्थापित राष्ट्रीय कालिदास सम्मान वर्ष 2017 एवं 2018 के लिए प्रख्यात कलाकार सुश्री उमा शर्मा एवं जतिन गोस्वामी को प्रदान करेंगी। तत्पश्चात सुश्री उमा शर्मा के निर्देशन में कथक समूह नृत्य की प्रस्तुति एवं श्री जतिन गोस्वामी द्वारा सत्रीया समूह नृत्य प्रस्तुतियाँ होंगी। कार्यक्रम का समापन सुश्री मीरा दास एवं साथी के ओडिसी समूह नृत्य से होगा।
कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है। सात दिवसीय कार्यक्रम जिला प्रशासन, छतरपुर, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं इंडियन ऑयल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।