11हजार वोल्टेज की पावर लाइन के खंभे पर चढ़ा युवक,मचा हड़कंप


छतरपुर- खेतों से निकली 11  हजार की वोल्टेज पावर लाइन के खंभे पर चढ़ा युवक,उतारने के लिए युवक को मनाने का प्रयास जारी,मौके पर पहुंचे ईशानगर थाना प्रभारी रूपनारायण पटैरिया सहित पुलिस बल,पुलिस ने बिजली विभाग और होमगार्ड को किया सूचित,सटी ग्राम पंचायत पहाड़गांव के खेतों से निकली है बिजली की लाइन,युवक बता रहा अपना नाम दीपक चौधरी, ग्रामीणों ने खंभे पर युवक की चढ़े होने की दी थी पुलिस को सूचना।