26 साल बाद न्यायालय की सुरक्षा से बाहर निकले राधा कृष्ण, पहुंचे अपने धाम


 बिजावर/ 26 वर्ष पहले  बिजावर के बिहारी जी मंदिर से चोरों द्वारा राधा कृष्ण की मूर्तियों को चोरी कर लिया गया था | चोरों ने मूर्तियों को खंडित कर दिया था कि वह अष्ट धातु की हैं या नहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कुछ ही दिनों में मूर्तियों को बरामद कर न्यायालय में जमा करा दी थी | जिसे अपर जिला सत्र न्यायाधीश ने मूर्तियों को तहसील के ट्रेजरी शाखा में सुरक्षित रखवा दिया था | जिसका प्रकरण माननीय न्यायाधीश के सामने विचाराधीन था | वही न्यायालय में आवेदन करता राम मनोहर लोहिया के वंशज राधेश्याम शर्मा, तहसीलदार राकेश शुक्ला, बिजावर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा के नाम आदेश कर मूर्तियां सौंपने का आदेश दिया, सुपुर्द मूर्तियों को पुलिस की अभिरक्षा में ले जाकर मंदिर में स्थापित किया गया | और आरती वंदना के साथ राधा कृष्ण मंदिर में फिर से विराजमान हो गए |
 बताया गया है यह मूर्तियां अत्यंत प्राचीन, वजनदार एवं अष्ट धातु से निर्मित हैं |