शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाली महिला के खिलाफ मोहल्ले के लोगों ने की थाने में शिकायत
छतरपुर। नगर पालिका परिषद छतरपुर द्वारा इन दोनों शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसी मुहिम के तहत शहर नरसिंहगढ़ पुरवा एक महिला द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने जब नगरपालिका का दस्ता पहुंचा तो उक्त महिला द्वारा गाली गलौज कर हमले को भगा दिया गया अतिक्रमण हटाने पहुंचे बैरंग लौटना पड़ा। विदित हो कि वार्ड नंबर 21 में डॉक्टर बीएम चौरसिया के पास रहने वाली एक महिला द्वारा अपने घर के बाहर अतिक्रमण करने की शिकायत मोहल्ले के लोगों द्वारा जिला कलेक्टर एवं नगर पालिका में की गई थी जिसके बाद अमला तो पहुंचा लेकिन महिला के सामने बोना साबित हुआ और बैरंग लौटना पड़ा। महिला द्वारा अतिक्रमण का विरोध करने वाले मोहल्ले के लोगों के साथ गाली गलौज की जा रही है यहां तक कि उनकी छतों पर पत्थर तक फेंके जा रहे हैं जिसकी शिकायत मोहल्ले की महिला नम्रता शुक्ला द्वारा सिविल लाइन थाने में की गई है।
अतिक्रमण हटाने गया अमला बेरंग लोटा