चाकचौबंद व्यवस्थाओं के साथ महाराजा कॉलेज में वार्षिक परीक्षा प्रारंभ


 मोबाइल,गुटखे व नकल लाने पर सख्त रोक


छतरपुर। स्वशासी महाराजा कॉलेज,छतरपुर में वाणिज्य,कला एवं विज्ञान संकाय की स्नातक स्तर की विभिन्न कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा 17 मार्च 20 से दो पालियों में प्रारंभ हो गई हैं।इन परीक्षाओं के निर्बाध, निष्पक्ष और सफल संचालन हेतु प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ला ने प्राध्यापकों की दो शिफ्ट बना कर उन्हें दायित्व सौंपते हुए सभी चाक चौबंद व्यवस्थाएं की है।इसके साथ ही दो दो प्राध्यापकों को दोनों पालियो की उड़नदस्ता समिति में रखा गया है, जो कॉलेज प्रशासन के साथ पूरे कॉलेज में स्वशासी तथा छतरपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का सघन निरीक्षण कर परीक्षाएं सुचारू रूप से संचालित कराने में मुस्तैदी से संलग्न है। प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ला,स्वशासी परीक्षा नियंत्रक डॉ जेपी मिश्रा एवं परीक्षा प्रभारी डॉ जे एस परिहार ने सभी परीक्षार्थियों से अनिवार्यतःअपनी निर्धारित यूनिफॉर्म,प्रवेश पत्र एवं आईकार्ड सहित कॉलेज आने की बात कही है।कक्षाओं में मोबाइल फोन,गुटखे एवं नकल के चुटके ले जाने  पर सख्ती से रोक लगाई गई है।
    प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ला  ने प्रातः 9 बजे की प्रथम पाली का परीक्षा अधीक्षक डॉ ममता बाजपेयी को बनाते हुए डॉ प्रभा अग्रवाल, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ रेखा शुक्ला एवं डा गायत्री बाजपेई को सहायक अधीक्षक बनाया है।इस पाली के उड़नदस्ते में डॉ ओपी अरजरिया एवं डॉ सुमति प्रकाश जैन तैनात किए गए हैं।
    इसी प्रकार  दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली दूसरी पाली की परीक्षा का अधीक्षक डॉ अर्चना चौहान को बनाते हुए उनकी टीम में डॉ मंजूषा सक्सेना ,डॉ अर्चना जैन ,डॉ एस डी चतुर्वेदी एवं डॉ पी एल प्रजापति को  सहायक अधीक्षक के रूप में शामिल किया गया हैं।दूसरी पाली के उड़नदस्ते में डा आर के पांडे एवं डा बीपी सिंह गौर सम्मिलित किए गए हैं।
     महाराजा कॉलेज, छतरपुर में स्वशासी कक्षाओं के साथ साथ महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी , छतरपुर के तहत आने वाले अनेक निजी कॉलेजों की स्नातक स्तर की परीक्षाएं 16 मार्च से दोनों पालियों में निर्बाध रूप से संचालित हो रही हैं, इससे पूरा कॉलेज परीक्षामयी हो गया है।सभी परीक्षार्थी बेखौफ एवं उत्साहपूर्वक अपनी परीक्षा दे रहे हैं।
       प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ला एवं सभी प्राध्यापकों ने सभी परीक्षार्थियों को अच्छी परीक्षा के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।