घर-घर बांटे जा रहे लंच पैकेट
छतरपुर। समूचा देश इन दिनों भीषण महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है ऐसे में देश के प्रधानमंत्री द्वारा देश को कई दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है , ऐसे में लोगों को सिर्फ सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक घरों से निकलने के लिए मिलना है वह भी जब सामान खरीदना हो, लॉक डाउन के कारण रोजगार पूरी तरह ठप हो चुके हैं सबसे ज्यादा परेशानी उस तबके को है जो दैनिक वेतन भोगी है रोज मजदूरी करके शाम को मजदूरी से कमाए गए रुपयों से खाद्यान्न खरीदता है और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। कोरोना महामारी के चलते जो परिस्थितियां उत्पन्न हो रही हैं उनसे निपटने के लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ नगर पालिका ने भी कमान संभाल ली है, प्रशासक कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के मार्गदर्शन एवं सीएमओ अरुण पटेरिया की निगरानी में शहर में उन स्थानों पर लंच पैकेट वितरित किए जा रहे हैं जहां पर हकीकत में ऐसे गरीब तबके के लोग रहते हैं जिनके घरों में खाने के लाले पड़ रहे हैं। सीएमओ अरुण पटेरिया ने बताया कि उनके द्वारा शहर की उन बस्तियों व घरों को चिन्हित किया गया है जहां पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी व अति गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले लोग रहते हैं ऐसे लोगों के घरों तक नगर पालिका द्वारा लंच पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं ताकि महामारी की इस घड़ी में ऐसे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके अलावा सीएमओ श्री पटेरिया ने बताया कि नगरपालिका का मामला पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है शहर की गली गली को सैनिटाइज किया जा रहा है ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है इसके अलावा फागिंग मशीन का उपयोग भी किया जा रहा है ताकि जो अन्य वायरस उत्पन्न हो रहे हैं उनका भी खात्मा किया जा सके। सीएमओ श्री पटेरिया ने बताया कि समूचा प्रशासन कोरोना महामारी को पछाड़ने के लिए लगा हुआ है इसके अलावा समाज सेवी संगठन भी गरीबों तक खाद्यान्न पहुंचा कर इस भीषण समस्या से निजात पाने के लिए जो महायज्ञ हो रहा है उसमें आहुति दे रहा है।
कोरोना को मात देने नपा ने संभाली कमान