क्रेशर डस्ट के उड़ रहे गुबार से ग्रामीणो का घुट रहा दम 


लवकुशनगर/ अनुविभाग क्षेत्र प्रकाश बम्होरी इलाके में नियम कानून को ताक पर रखकर संचालित हो रहे क्रेशरों से उड़ रही डस्ट से ग्रामीणो सहित निकलने वाले राहगीरो का दम घुट रहा है ग्रामीणो ने बताया की इन क्रेशरों के आसपास स्थित खेतो की जमीन दिनोदिन बंजर होती जा रही है किसान फसल की वुबाई हर साल करते है  लेकिन उनकी फसल खेतो में ही नष्ट हो जाती है बल्कि उल्टे किसानों को हर साल बीज बाजार से ऊंचे दामो  में खरीदते है और फसल खेत मे नष्ट हो जाती है इधर दिन रात चलने वाली इन क्रेशरों की डस्ट से पूरे इलाके में प्रदूषण जमकर फैला हुआ है क्रेशर संचालक प्रदुषण रोकने के कोई उपाय नही कर रहे है प्रकाश बम्होरी सहित घटहरी बदौराकला में संचालित क्रेशरों की उड़ रही धूल से स्वास दमा रोगियों की संख्या में दिनोदिन इजाफा हो रहा है ग्रामीण इन बढ़ रहे मरीजो की संख्या से दहशतजदा है ग्रामीणो का आरोप है प्रदूषण को रोकने कई बार विभाग को शिकायत की गई लेकिन प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने अब तक कोई एक्शन नही लिया 


पत्थर पहाड़ की लीज नही बस क्रेशर गाड़कर शुरू कर दिया पत्थर पीसने का काम


ग्रामीणो ने बताया की प्रकाश बम्होरी इलाके में संचालित परीक्षा क्रेशर बिभु क्रेशर हिदुस्तान क्रेशर खुलेआम माइनिग एक्ट की धज्जिया उड़ाई जा रही है इनके पास खुद के पत्थर पहाड़ नही है इसके बाद भी मशीनो से पत्थर पीसा जा रहा है साथ ही पर्यावरण विभाग ने जितने सीटीओ पत्थर पीसने की अनुमति दी है उससे कई  अधिक गुना पत्थर पीसा जा रहा है 


किसानों के लिए आफत बने यह क्रेशर फसले हो रही है नष्ट


किसान रामबाबू पाठक भारत पाठक ने बताया की परीक्षा माइन्स के बगल उनके उपजाऊ खेत थे लेकिन जब से यह क्रेशर संचालित हुई उनके खेत बंजर हो गए है इस वर्ष उन्होंने अपने खेतों में गेहूं सरसो और चने की फसल बोई थी लेकिन इन सभी फसलो के ऊपर डस्ट की सफेद चादर चढ़ जाने से फसलो में फूल ही आये की वह खेतो में ही नष्ट हो गई बीते तीन वर्षों से हर वर्ष एक उम्मीद लेकर फसलो की वुबाई करते है और हर साल क्रेशरों से बढ़ रहे प्रदूषण से फसले नष्ट हो जाती है यही हाल हिदुस्तान क्रेशर और बिभु क्रेशर के आसपास स्थित उपजाऊ जमीन बंजर हो रही है किसान राजे राय छोटे राय गोरे राय ने बताया की इस वर्ष खेतो में अच्छी उपज की आस लेकर गेंहू चना मटर और सरसों के बीज बोए थे लेकिन फसले जमने के बाद फूल पर ही आई और जब इन फसलो में फल लगने की बारी आई तो क्रेशरों की उड़ रही डस्ट ने इन फसलो को नष्ट कर दिया क्रेशर संचालको की दबंगई के चलते किसान दहशत में जी रहे है 


डस्ट को रोकने कभी नही होता पानी का छिड़काव


क्रेशरों में उड़ रही धूल को रोकने यह क्रेशर संचालक कभी भी पानी का छिड़काव नही करते है और न ही इन क्रेशरों के आसपास पेड़ पौधे लगवाए गए है ग्रामीणो द्वारा कुछ भी बोलने पर उन्हें फर्जी मामलो में फसाने की धमकी दी जाती है 


बसूली करने आते प्रदूषण विभाग के अधिकारी नही करते कोई कार्रवाई


ग्रामीणो का आरोप है की क्रेशरों में उड़ रही धूल को रोकने प्रदूषण विभाग के अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नही करते है सागर स्थित  कार्यालय में पदस्थ जेई श्री चौधरी हर महीने बसूलने करने आते है और निरीक्षण के नाम पर औपचारिता निभाकर चले जाते है ग्रामीण विनय मिश्रा ने बताया की निरीक्षण के दौरान इन क्रेशरों से रोजाना की तरह डस्ट और धूल उड़ती रहती है वही यह अधिकारी मौजूद रहते है 


इनका कहना है 
क्रेशर संचालको के मनमानी की शिकायते मुझे भी मिली है अनुविभाग स्तर पर एक टीम गठित कर जांच की जाएगी एवं संचालन में नियमक़ानून का पालन न करने वाले क्रेशर संचालको पर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी
अविनाश रावत एसडीएम लवकुशनगर