चौकी में आवेदन के उपरांत चौकी प्रभारी ने दिया आश्वासन।
घुवारा-थाना भगवा के चौकी घुवारा मैं लापता होने का एक ओर मामला सामने आया है जहां छात्र धर्मेंद्र पिता सुनीलअसाटी निवासी घुवारा जो कक्षा -8 के गणित पेपर के समय ही लापता हो गया है दिनांक-17/02/2020 के दिन गणित का पेपर देने की कहकर घर से चला गया तथा जब घर पर बापस नहीं पहूचा तो परिवार बालों ने सभी जगह पता किया लेकिन कोई जानकारी ना मिलने के कारण चौकी में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई ।
तो रिपोर्ट के आधार पर चौकी प्रभारी ने जॉच शुरू कर दी तथा आश्वासन दिया कि जल्दी ही आपके बच्चे का पता लगाया जाएगा।
सुनील असाटी के द्वारा बताया गया कि मैरा बेटा सुनील कक्षा -8 मैं पढ़ाई करता था तथा उसका गणित का पेपर होने के कारण घर से स्कूल की कहकर चला गया था और जब शाम तक घर नहीं आया तो उसके सभी दोस्तों तथा स्कूल में जाकर पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली तो मैंने चौकी जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिससे मैरे बेटे का जल्दी पता लगाया जाये।
लापता की खबर लगते ही नगर में चारों ओर डर का माहौल छा गया है बच्चो के परिवार बाले डर के माहौल में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।
जहां एक ओर छात्र परीक्षा के दौरान अपना पूरा समय पढ़ाई में व्यतीत कर रहे हैं बही दूसरी तरफ डर के माहोल में मानसिक संतुलन खो रहें हैं