बमीठा--पीरा गांव की तलैया के पास पॉलिट्री फार्म की मुर्गियों को बड़ी तादाद में तलैया के पास फ़ेगा गया है कुछ मुर्गियां जिंदा पहाड़ पर चली गई जी को कुत्ता जंगली जानवर खा गए जो मुर्गियां मर गई वह ढेरो में पड़ी हैं जिनके द्वारा गांव में अज्ञात बीमारी फैलने की गांव वालों को शंका हो रही है इन मरी हुई मुर्गियों के ढेरों को कुत्ते बिल्ली जंगली जानवर गांव में ला कर खा रहे एवं गांव में हड्डी पंखे फ़ेख रहे है जिसके कारण कोई अज्ञात बीमारी फैलने की शंका गांव वाले कर रहे हैं प्रशाशनिक अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत हैं
शोोोो
पीरा गाँव मे मुर्गियां फेंकने से अज्ञात बीमारी फैलने की शंका