संविधान के चौथे स्तंभ से गाली गलौज की हुई शिकायत

पत्रकार से हुई अभद्रता , एसडीओपी खजुराहो को सौपा ज्ञापन


खजुराहो । विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो एसडीपीओ को खजुराहो के पत्रकारो ने ज्ञापन सोप कर कार्यवाही की मांग की ।जानकारी के अनुसार भाजपा महिला किसान मोर्चा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल राजनगर जनपद में महिला सौचालय नही है।जिसका जनपद राजनगर का जायजा लेने गई थी वही जब महिला के कहने पर जनपद सीईओ के ड्राइवर ने कवरेज कर रहे विनोद भारती पर जाती सूचक गाली- ग़लोच करते हुये , धक्का मुक्की की । जिससे खजुराहो पत्रकार साथी एक जुट हो कर खजुराहो एसडीओपी को ज्ञापन सौपा व कार्यवाही करने को मांग की।पत्रकार साथी के साथ अभद्रता से पत्रकार संघ में भारी रोष व्याप्त हैं । ज्ञापन देते समय वहां पर उपास्थित रहे हरिओम खरे, मुख्तार खां, गौरव मिश्रा, कालीचरन, सौरव अवस्थी, सतेंद्र सिंह रहे।।