छतरपुर को नलजल योजना के लिए मिले 604 करोड़ रुपए
महाराजपुर/ आशा और विश्वास का नीरज नाम विकास का, इस शब्दाबली को चरितार्थ कर दिखाया है, बिधायक की अनुशंसा पर पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे जी ने छतरपुर जिले के लिए 604 करोड़ रुपये की नलजल योजना स्वीकृत की है जो गररोली के नाम से है जिसमे 112 ग्राम के ग्रामीण जनों के घर घर पानी पहुंचाने का कार्य किया जाना है बिधायक श्री दीक्षित ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पीएचई मंत्री का आभार व्यक्त किया है संकट की घड़ी में भी सरकार द्वारा जनता की भलाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही हैं विधानसभा क्षेत्र महाराजपुर के विधायक नीरज विनोद दीक्षित ने, मुख्यमंत्री कमलनाथ की आशावादी नीतियों एवं विकाश की अधोसंरचनाओं के बीच विधायक श्री दीक्षित ने जिस प्रकार विधानसभा क्षेत्र महाराजपुर में बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी जैसी बुनियादी जरूरतों पर कार्य किया, उससे वह समूचे विधानसभा क्षेत्र में विकाश पुरुष बनकर उभरे है, विधायक ने जनता के समक्ष रखते हुए कार्यो का सिलसिलेवार लेखा जोखा दिया है मध्यप्रदेश के युवा विधायकों में शुमार नीरज विनोद दीक्षित ने अपने अल्प कार्यकाल में ही समूचे विधानसभा क्षेत्र को विकाश कार्यो की सौगात दी है, हरपालपुर में पेयजल सुबिधा, बीटी सड़कों का जाल, सामुदायिक मंगल भवनों का निर्माण, आंगनवाड़ी भवन, स्वास्थ्य सेवाओ में सुधार, स्वजल योजनायें, कच्ची-पक्की सड़को का जाल सहित करोड़ो के निर्माण कार्य स्वीकृत कराए है, इन सभी पर कार्य भी आरम्भ हो गया है, सभी निर्माण कार्यो की पूर्णता की समयसीमा भी निर्धारित की गयी है, सम्बंधित विभागों को कार्य पूर्ण करने की डेडलाइन दी गयी है, गम्भीर बीमारियो के शिकार मरीजो को आर्थिक सहायता राशि भेंट कर विधायक ने उनका इलाज कराने में महती भूमिका निभाई है//
*जन-जन में लोकप्रिय हो रहे विधायक, जनता दरवार में निपटा रहे समस्याएं,*
क्या आम और क्या खाश, हर कोई विधायक का खाशमखास, सरल, सहज स्वभाव, लोगों को अपना बनाने की कला से विधायक नीरज विनोद दीक्षित जन-जन में लोकप्रिय हो गए है, जनता दरवारो के सतत आयोजनों से वह पब्लिक के करीब आ गए है, महाराजपुर-हरपालपुर के जनसुनवाई केंद्रों के अपार सफलता के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर समीक्षा बैठक एवं जनसमस्या निवारण शिविरों के आयोजन ने उन्हें जनता में लोकप्रिय बना दिया है//
#NDFC