- आस की पहल पर सीएम राहत कोष में दे रहे एक दिन का वेतन,डीईओ को सौंपी सूची
छतरपुर।कोरोना संकट के समय समाज के विभिन्न वर्गों की ओर से अपने अपने तरीके से मदद की जा रही है।आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की पहल पर जिले के अध्यापक भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे रहे हैं।इन 387 शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है।
संघ के जिला अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि संघ अध्यापकों के हित की लड़ाई लड़ने के साथ ही अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करता आ रहा है। और जरूरत के समय सामाजिक कार्य करने को भी आगे रहता है।इस समय कोरोना संकट से निपटने के लिए संघ के सदस्यों द्वारा आर्थिक मदद की जा रही है।अभी तक संघ के आह्वान पर 387 शिक्षकों द्वारा अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया गया है। इन शिक्षकों का एक दिन का वेतन करीब 4 लाख 50 हजार रुपये होता है।इन शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप कर वेतन कटौती कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने का आग्रह किया गया है।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी डीडीओ को निर्देशित करने का आश्वासन दिया गया है।
संघ के अनिल शुक्ला, जगदीश सोनी एवं राकेश द्विवेदी द्वारा इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने जिले के सभी शिक्षकों से संकट की इस घड़ी में अपना योगदान देने की अपील की है।