खजुराहो । नगर के मंजूर नगर में आरिफ खान को बीती रात संदेह के घेरे में होने के कारण पुलिस के द्वारा जो हिरासत में लेकर जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे ,वह नेगेटिव आने से पूरे नगर में खुशी व्याप्त है और लोगों के चेहरे खिल उठे l
राजनगर अनुविभागीय अधिकारी श्री स्वप्निल बनखेड़े एवं एसडीओपी खजुराहो श्री मनमोहन सिंह बघेल के द्वारा प्रदत जानकारी के अनुसार आरिफ खान की जो रिपोर्ट जांच हेतु जबलपुर भेजी गई थी ,उस रिपोर्ट आने के बाद सिद्ध हो गया कि आरिफ खान को जो कोरोनावायरस संक्रमण के चलते संदेह के आधार पर उनकी जांच हेतु सैंपल जो भेजे गए थे वह पूर्णता नेगेटिव है ।
अतः ऐसी स्थितियों में अब खजुराहो नगर में व्याप्त है और आशंकाओं के माहौल के बीच जो लोग अधर में लटके हुए थे ,तथा लगभग सभी को इस बात की उत्सुकता थी की रिपोर्ट कब आती है, रिपोर्ट आते ही लोगों को जैसे ही ज्ञात हुआ सभी के चेहरे खिल उठे ।
निश्चित रूप से पुलिस और प्रशासन की सक्रियता सराहनीय हैं और उनके द्वारा जिस तरह से इस संपूर्ण राजनगर तहसील को लोक डाउन तथा राजनगर खजुराहो नगर परिषद क्षेत्र में कर्फ्यू के दौरान सक्रियता के साथ सकारात्मक रुख की ओर चलते हुए पहल प्रदान की वह सराहनीय है ,तथा इस निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद यह साबित हो गया कि पर्यटन नगरी खजुराहो कोरोनावायरस के संक्रमण से पूर्णता मुक्त है ।
भय और आशंकाओं के बीच नेगेटिव रिपोर्ट आने से लोगों के चेहरे खिले....
• ABDUL RAISH