छतरपुर। कोई भी आपदा हो या परेशानी के समय में छतरपुर जिला एक हो जाता है और मानवता की नई नई मिसाल देता है वर्तमान में समूचा देश कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहा है, कोरोना से हो रही इस जंग में हम सब जीत की कगार पर हैं और इसका श्रेय जाता है हमारे पुलिस जवानों स्वास्थ्य कर्मचारियों सफाई कर्मचारियों को जोकि दिन रात मेहनत कर रही है। लॉक डाउन के कारण पूरा शहर बंद रहता है ऐसी में पुलिस जवान सफाई कर्मी व स्वास्थ्य महकमा ड्यूटी दे रहा है, सुबह से लेकर शाम तक लगातार ड्यूटी कर रहे इन वीर बहादुर के लिए हर शाम समाजसेवी एवं पत्रकार राजकुमार सोनी, समाजसेवी नेहा सिंह श्रीराम सोनी लल्ला खरे रज्जू भैया एवं पत्रकार अब्दुल रईस द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों सफाई कर्मचारियों बिजली विभाग के कर्मचारियों नगर रक्षा समिति के सदस्यों को चाय बिस्कुट एवं तोष दिए जा रहे हैं ताकि चाय पीकर हमारे वीर बहादुर अपने आपको चुस्त-दुरुस्त महसूस करें।
ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों सहित सफाई कर्मियों को हर शाम दे रहे चाय बिस्कुट