छतरपुर। लॉक डाउन के चलते जहां पुलिस दिन रात ड्यूटी दे रही है वही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुराने अपराधों के आरोपियों की भी धरपकड़ कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा द्वारा हमराह पुलिस बल के साथ मिलकर हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे अनिल बुटलर को गिरफ्तार कर लिया गया है इस मामले में एक अन्य आरोपी गोपाल शिवहरे को पुलिस द्वारा वारदात के अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया था।
विदित हो कि आरोपी गोपाल शिवहरे एवं अनिल बुटलर द्वारा गनी खान एवं उसके पुत्र शालू खान को जान से मारने के इरादे से गोली चलाई गई थी जिसमें वे बाल बाल बच गए थे इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था और वारदात के अगले दिन ही आरोपी गोपाल शिवहरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, गोलीकांड की इस घटना के बाद से अनिल फरारी काट रहा था जिसे कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने एसआई राजकुमार तिवारी एसआई मोहर सिंह सौरभ तिवारी विकास खरे एवं अशोक तिवारी के साथ मिलकर गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के प्रयास के मामले में फरार एक और आरोपी पकड़ा