छतरपुर। समाजसेवा का कोई दायरा नहीं होता और ना ही कोई धर्म होता है, इस समय देश कोरोना महामारी की चपेट में है संकट की इस घड़ी में समाजसेवी बढ़-चढ़कर गरीबों की मदद कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन किए जाने के बाद से लगातार शहर के समाजसेवी संगठनों द्वारा गरीब जनता तक खाद्यान्न सामग्री एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है इसी क्रम में हनुमान टोरिया रावतन ट्रस्ट भी अहम किरदार निभा रही है। ट्रस्ट के द्वारा गरीबों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए मंदिर परिसर में ही रसोईघर का शुभारंभ किया गया और आज इस रसोई घर से शहर के 800 लोगों का पेट भर रहा है, गरीब परिवारों तक भोजन के पैकेट ट्रस्ट के माध्यम से सदस्यों द्वारा भेजे जा रहे हैं।
श्री हनुमान टोरिया रावतन ट्रस्ट के सचिव नीरज भार्गव ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा 31 मार्च से गरीबों को भोजन पैकेट वितरित करना शुरू किया गया था हालांकि शुरुआती दौर में यह भोजन पैकेट कम तादाद में बन रहे थे लेकिन महज कुछ ही दिन में ट्रस्ट द्वारा ऐसी व्यवस्था कर दी गई कि अब रोजाना 700 से 800 भोजन के पैकेट ट्रस्ट के सभी सदस्यों के सहयोग से बन रहे हैं और इन भोजन के पैकेटों को शहर के विभिन्न स्थानों पर वितरित कराए जा रहे हैं जहां पर हकीकत में ऐसे लोग रह रहे हैं जिन्हें संकट की इस घड़ी में दो वक्त का खाना बमुश्किल से मिल सके। ट्रस्ट के सचिव श्री भार्गव ने बताया कि एसडीएम कार्यालय से 3 लोगों के पास बने हुए हैं जबकि तकरीबन दो दर्जन लोग अन्य भी इस पुनीत काम में अपना सहयोग कर रहे हैं जो कि भोजन के पैकेट गरीबों तक पहुंचाने का माध्यम बने हुए हैं। ट्रस्ट के सचिव श्री भार्गव ने आगे बताया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक मंदिर ट्रस्ट द्वारा गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया जाता रहेगा।
वही रविंद्र पचौरी ने बताया कि श्री हनुमान टोरिया रावतन ट्रस्ट द्वारा जो पुनीत काम नीरज भार्गव के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, उसमें ट्रस्ट के अलावा भी अब लोगों का सहयोग मिल रहा है जिसके लिए ट्रस्ट सभी सहयोग दाताओं का आभार व्यक्त करता है। गरीबों तक भोजन पहुंचाने के इस पुनीत काम में कुलदीप अग्रवाल, पुष्पेंद्र सिंह भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
रोजाना 800 लोगों को भोजन करा रही हनुमान टोरिया रावतन ट्रस्ट