छतरपुर। शहर के नारायणपुरा रोड पर रहने वाले मोहनलाल पाठक की 17 वर्षीय नातिन को 2 माह पूर्व बड़ा मलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजगंज निवासी युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया इस मामले में ओरछा रोड थाना पुलिस द्वारा पहले गुम इंसान और उसके बाद धारा 363 के तहत कार्यवाही तो कर ली गई लेकिन पूरे 2 माह गुजर जाने के बाद भी अगवा हुई नाबालिक लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है इस मामले में अगवा लड़की के नाना द्वारा पुलिस अधीक्षक को भी शिकायती आवेदन दिया जा चुका है इसके बाद भी कार्यवाही ना होने के कारण मोहनलाल पाठक सहित उनका पूरा परिवार पुलिस की निष्क्रिय कार्यप्रणाली के चलते बेहद हताश और दुखी है।
शुक्रवार की दोपहर ओरछा रोड थाना पहुंचे लड़की के नाना मोहनलाल पाठक ने बताया कि थाना प्रभारी तो नहीं मिले इस कारण हम वापस जा रहे हैं लेकिन इस मामले में पुलिस का जो सहयोग मिलना चाहिए वह सहयोग नहीं मिल पा रहा है प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया रहा है और उन्हीं बेटियों पर जब अत्याचार शोषण होता है तो कार्यवाही ना होना समझ के परे है। पीड़ित मोहनलाल पाठक ने बताया कि उनके द्वारा थाने के कई चक्कर लगाने के साथ पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। मोहनलाल पाठक ने आगे बताया कि सचिन राय निवासी महाराजगंज उनकी नातिन को भगा लेे गया और दिल्ली में उनकी लोकेशन भी दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक 182 कोठी नंबर थाना सीमापुरी मिल रही है, पर अगवा हुई नातिन को वापस लानेेे के लिए पुलिस द्वारा कोई प्रयास नहीं किए रहे है।