छतरपुर मंडी कर्मचारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,अन्नदाता भी समर्थन में

नया मंडी एक्ट लागू हुआ तो किसानों का होगा बुरा हाल
छतरपुर। सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा नया मंडी लागू करने के संकेत दिए जाने के बाद से ही समूचे प्रदेश में एक्ट का विरोध होना शुरू हो गया है मंडी के कर्मचारियों के साथ अन्नदाता किसान भी का विरोध कर रहे हैं यहां तक कि इस विरोध मैं व्यापारियों का समर्थन भी किसानों के साथ है। नए मॉडल एक्ट लागू किए जाने के विरोध में मंडी सचिव मंगल सिंह के नेतृत्व में समस्त मंडी कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक आवेदन लिखा गया जिसे नियमों का पालन करते हुए कुछ मंडी कर्मचारियों द्वारा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें स्पष्ट रूप से लैस किया गया है कि जो नया मंडी एक्ट लागू किया जा रहा है उसके लागू होने से अन्नदाता किसानों को कोई फायदा नहीं है बल्कि कई तरह की समस्याएं खड़ी हो जाएंगी इसके अलावा  हम्माल एवं मंडियों में काम करने वाले मजदूर भी बेरोजगार हो जाएंगे। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि यह एक ना तो मंडियों के हित में है और ना ही अन्नदाता किसानों के हित में इस कारण से लागू ना किया जाए इसके बाद भी अगर शासन इस और ध्यान नहीं देता है तो प्रदेश के समस्त मंडी कर्मचारियों द्वारा सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है जिसमें अन्नदाता किसान भी पूर्ण रुप से समर्थन कर रहे हैं।