अभिनव पहल
छतरपुर। देश इन दिनों जानलेवा महामारी से जूझ रहा है ऐसे में अपने अपने स्तर पर समाजसेवियों से लेकर सरकारी महकमा भी सरकार को आर्थिक रूप से और ज्यादा मजबूत करने के प्रयास में लगा हुआ है ताकि जो राशि सरकार के खजाने में पहुंचे उससे गरीब मजदूरों का बड़ा हो सके। इसी तारतम्य में छतरपुर मंडी सचिव मंगल सिंह के निर्देशन में समस्त कर्मचारियों द्वारा अपनी 1 दिन की वेतन में कटौती करवाते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराई गई है। मंडी सचिव मंगल सिंह ने बताया कि उनकी मंडी में कुल 27 कर्मचारी हैं के द्वारा 1 दिन की वेतन में कटौती की जा कर ₹26483 मुख्यमंत्री सहायता कोष मैं भेजी गई है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मंडी में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। साथ ही जो किसान मंडी में अपनी फसलों को लेकर आ रहे हैं उन्हें कोरोनावायरस से बचाव के प्रति जागरूक भी कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।