निर्दोष को किसी भी मामले में झूठा नहीं फंसाया जाएगा: एसपी कुमार सौरभ

नौगांव गोलीकांड मामले की जांच होगी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में


छतरपुर। नौगांव कस्बे में 17 मई की शाम नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है जहां एक और महिला के मायके पक्ष द्वारा ससुराल पक्ष पर हत्या करने के आरोप लगाए गए हैं वहीं दूसरी ओर मायके पक्ष के कुछ युवकों द्वारा 18 मई की दोपहर मृतिका का पीएम होने के बाद जब परिजन शव लेकर छतरपुर जा रहे थे उसी दौरान ससुराल पक्ष के यहां फायरिंग कर दी थी इस मामले में नौगांव पुलिस ने 5 लोगों को आरोपी बनाया है जिनके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। गोलीकांड के इस मामले में आरोपी बनाए गए मक्कू उर्फ़ आरिफ खान की पत्नी रिजवाना बेगम ने पति को झूठा फंसाया जाने के आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन दिया है साथ ही इस मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए पति का नाम हटाने की मांग भी की है। अपनी पड़ोसी समाजसेवी नेहा सिंह के साथ रिजवाना बेगम पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंची और उन्होंने कहा कि जब गोलीकांड की घटना युवकों द्वारा गठित की गई उस समय उनके पति अपने अन्य परिजनों व एक मित्र के साथ चार पहिया वाहन से छतरपुर की ओर निकल चुके थे और वह मऊ सानिया एवं गौर गाय के आसपास थे जिसकी मोबाइल लोकेशन चेक करवाई जाए साथ ही जो लोग साथ में थे उनकी मोबाइल लोकेशन के साथ बयान दिए जाएं। रिजवाना बेगम द्वारा दिए गए आवेदन को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने तत्काल एक जांच टीम गठित की है साथ ही महिला को आश्वासन दिलाया कि अगर उनके पति इस गोलीकांड में शामिल नहीं है तो उनका नाम जांच उपरांत हटा दिया जाएगा पुलिस किसी भी निर्दोष को नहीं फंस आती अगर पति निर्दोष है तो उनका नाम प्रकरण  से अलग कर दिया जाएगा।