मामला नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का
छतरपुर। मार्च माह में शहर के नारायण पुरा रोड पर रहने वाली नाबालिग लड़की बाजार कहकर घर से निकली थी उसके बाद उसकी घर वापसी नहीं हुई परिजनों द्वारा पहले अपने स्तर पर खोजबीन की गई उसके बाद ओरछा रोड थाना में शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस द्वारा गुम इंसान कायम करने के बाद जांच उपरांत बड़ा मलहरा के महाराजगंज निवासी सचिन राय के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया लेकिन अभी तक अगवा हुई नाबालिक लड़की का कोई सुराग नहीं लगा है लड़की के परिजनों द्वारा थाना पुलिस पर इस मामले में निष्क्रियता बरतने के आरोप लगाए जा रहे हैं साथ ही लड़की के परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक को भी शिकायती आवेदन दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही ना होने से हताश होकर अब उनके द्वारा डीआईजी छतरपुर रेंज विवेक राज सिंह को समाजसेवी नेहा सिंह के साथ जाकर आवेदन देकर न्याय मांगा है।
न्याय नहीं तो साहब इच्छामृत्यु दे दो
समाजसेवी नेहा सिंह के साथ डीआईजी के पास शिकायती आवेदन लेकर पहुंचे अगवा हुई नाबालिग लड़की के नाना ने डीआईजी को अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि जब उनकी नातिन लापता हुई थी तब से लेकर अब तक वे लगातार थाने के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ से उचित जवाब नहीं मिल रहा है और ना ही उनकी कार्रवाई से वे संतुष्ट हैं, उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन दिया जा चुका है और उनके द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पीड़ित नाना ने डीआईजी को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि अगर पुलिस हमारे परिवार को न्याय नहीं दे सकती तो साहब हमें इच्छा मृत्यु दे दो। उधर समाजसेवी नेहा सिंह ने बताया कि इस मामले में व थाना प्रभारी से मुलाकात कर चुकी हैं और मामले की विवेचना कर रही मैडम से भी मुलाकात की है उनका कहना था कि कोरोना महामारी के कारण जांच प्रभावित हो रही है। नेहा सिंह ने आगे बताया कि डीआईजी को आवेदन देकर अब मामले से अवगत कराया है अगर इसके बाद भी कोई सार्थक कार्यवाही नहीं होती है तो फिर धारा 144 का सम्मान करते हुए परिवार के साथ भूख हड़ताल की जाएगी।