शहीदों को दी श्रद्धांजलि June 20, 2020 • ABDUL RAISH आज छतरपुर में यूथ सेवादल के द्वारा शहीद स्मारक पर गलवान घाटी भारत चाइना बॉर्डर में हुई झड़प में शहीद हुए भारत के 20 सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की मोमबत्ती जलाकर और 2 मिनट का मौन रखकर यूथ सेवा दल जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह एवं टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी. हरीश चतुर्वेदी पीयूष चौधरी मयंक शुभम हरदेनिया भूपेंद्र पटेल आकाश पटेल मयंक यादव अजीत यादव यशपाल परमार अजय छोटू राजा कुलदीप परमार उपस्थित रहे