दो माह से वेतन न मिलने से शिक्षकों में आक्रोश July 23, 2020 • ABDUL RAISH आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ब्लॉकों में सौपें ज्ञापन उछतरपुर।आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के आह्वान पर वेतन की मांग सहित अध्यापकों की विभिन्न मांगों को लेकर संघ ने जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री के नाम कासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन सौपें। संघ के जिला अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि जिले में बीते दो महीनों से अध्यापकों को वेतन नही मिला है।जिससे उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है।वेतन के लिए सभी शिक्षकों के ट्रेजरी एम्प्लाई कोड भी जारी नही हुए हैं।इनके अलावा अध्यापकों की तमाम समस्याओं का समाधान लम्बे अर्से से न होने से अध्यापकों में रोष व्याप्त है।संघ के प्रांतीय आह्वान पर 23 जुलाई को विकासखण्डों में मुख्य मंत्री के नाम सौपें गए ज्ञापन में वेतन दिलाने,शेष रहे अध्यापकों को राज्य शिक्षा सेवा में शामिल करने,ट्रेजरी एम्प्लाई कोड शीघ्र जारी करने,ग्रीनकार्ड की अतिरिक्त वेतन वृद्धि के लिए स्पष्ट आदेश जारी करने,12 बर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके अध्यापकों के क्रमोन्नति आदेश शीघ्र जारी करने,उच्च माध्यमिक शिक्षकों को प्राचार्य पद पर पदोन्नति देने,एन पी एस के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू करने,छठवें एवं सातवें वेतनमान के एरियर भुगतान का आदेश जारी करने,प्रमोशन प्रक्रिया शुरू करने,उचित कारणों वाले शिक्षकों के लिए ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करने,गुरुजियों की वरिष्ठता समस्या का निराकरण करने सहित जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर की अन्य मांगे शामिल हैं। छतरपुर विकासखण्ड मे राकेश द्विवेदी,राजेश गुप्ता के द्वारा बीईओ को ज्ञापन सौंपा गया।नौगॉव में ब्लॉक अध्यक्ष सचिन द्विवेदी,साहित्य मिश्रा, श्रीमती कमलेश राजा ने बीईओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।इसी तरह लवकुशनगर व गौरिहार विकासखण्डों ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र पटेल ने,बड़ामलहरा में प्रांतीय पदाधिकारी श्रीमती रजनी जैन की उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष पवन द्विवेदी द्वारा,राजनगर में जिला संयोजक जगदीश सोनी द्वरा ज्ञापन सौंपे गए।ज्ञापन सौंपने के दौरान जिले में प्रभावशील धारा 144 एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।