जनपद सीईओ मजहर अली के संरक्षण में फल फूल रहा भ्रष्टाचार

ग्राम पंचायत कलानी में हुए भ्रष्टाचार की नेहा सिंह ने की जिला पंचायत सीईओ से शिकायत


छतरपुर। जनपद पंचायत छतरपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कॉलोनी में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत अब जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास तक पहुंच चुकी है। समाजसेवी एवं लोक जनशक्ति पार्टी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नेहा सिंह द्वारा जिला पंचायत सीईओ को दिए गए शिकायती आवेदन में बताया गया है कि जनपद पंचायत छतरपुर की ग्राम पंचायत कलानी मैं सरपंच एवं सचिव द्वारा आपसी मिलीभगत कर भारी भ्रष्टाचार किया गया है उनके द्वारा ग्रामीणों के लिए विकास कार्यों के लिए आई राशि का आपसी बंदरबांट कर अपने बैंक बैलेंसओं को बढ़ाया जा रहा है और ग्राम पंचायत पिलानी के ग्रामीण सरपंच एवं सचिव के शोषण का शिकार हो रहे हैं हालांकि आशय की शिकायत समाजसेवी एवं जिला अध्यक्ष नेहा सिंह द्वारा करीब 1 माह पूर्व जनपद पंचायत छतरपुर के सीईओ मजहर अली से की गई थी लेकिन उक्त निर्माण कार्य में जो भ्रष्टाचार हुआ है और भ्रष्टाचार से अर्जित की गई अवैध राशि में खुद जनपद सीईओ मजहर अली का हिस्सा होने के कारण इस मामले में पूरी तरीके से उदासीनता बढ़ते हुए हैं और उनके द्वारा पहले आश्वासन दिया गया कि जो शिकायती आवेदन दिया गया है उसकी जांच के लिए एक जांच टीम गठित की जाएगी साथ ही सरपंच एवं सचिव को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जाएगा लेकिन एक माह बाद भी उनके द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है जबकि जब भी उनसे फोन पर बात की जाती है तो उनका कहना होता है कि जांच टीम तैयार हो चुकी है और ग्राम पंचायत कलानी के द्वारा किए गए निर्माण कार्यों की जांच करने के उपरांत अगर सरपंच एवं सचिव दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जबकि हकीकत कुछ और ही है ग्राम पंचायत कलानी में खेत तालाब योजना सहित कपिलधारा योजना एवं सरकारी स्कूल की बाउंड्री वाल सहित सीसी रोड एवं अन्य विकास कार्यों में ग्राम पंचायत कलानी के सरपंच द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया है जिसमें जनपद पंचायत के सीईओ मजहर अली का पूर्ण संरक्षण है और उनके संरक्षण में जनपद पंचायत छतरपुर के कई ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार के नए-नए आयाम पैदा किए जा रहे हैं इस तरह शासन की योजनाओं में भ्रष्टाचार कर इन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को ना देता अधिकारी से लेकर सरपंच सचिव खुद ले रहे हैं जिसकी शिकायत समाजसेवी नेहा सिंह द्वारा जिला पंचायत के सीईओ से की गई है उनके द्वारा मांग की गई है कि ग्राम पंचायत कलानी में जो भ्रष्टाचार किया गया है उसकी विशेष टीम बनाकर निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जाए साथ ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले जनपद सीईओ मजहर अली के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।