कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरुक करने शहर में लगवाये गये पोस्टर


छतरपुर। इन दिनों समूचा देश जानलेवा कोरोना महामारी से जूझ रहा है। हालांकि कुछ दिनों पहले तक छतरपुर शहर कोरोना संक्रमण से काफी दूर था लेकिन विगत एक सप्ताह से लगातार शहर में कोरोना विस्फोट हो रहा है। लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे के कारण शहरवासी दहशत में हैं और प्रशासन द्वारा भी लगातार नये-नये नियम बनाये जा रहे हैं ताकि कोरोना संक्रमण की जो चैन लगातार बढ़ रही है उसको रोका जा सके। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के निर्देशन में नवागत आरआई वृहस्पति कुमार साकेत एवं यातायात प्रभारी के नेतृत्व में शहर में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों में जागरुकता लाने को लेकर पोस्टर लगाये गये। जिसमें जन-जागरण करने के मकसद से कई प्रकार के शिक्षाप्रद कुटेशन एवं फोटो सम्मिलित की गईं हैं। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि कोरोना महामारी बेहद घातक है और अपने आपको सुरक्षित रखना ही इस बीमारी से बचाव का तरीका है। इसलिए घरों में रहें, सुरक्षित रहें। जब कोई विशेष कार्य हो तभी अपने घरों से निकलें वह भी मास्क लगाकर। इसके अलावा पुन: घर में प्रवेश करते ही अपने आपको सेनेटाईज करें अथवा साबुन से अच्छी तरह से हांथ-मुंह धोएं। नवागत आरआई वृहस्पति कुमार साकेत ने बताया कि उनके द्वारा ऐसे समय में पदभार ग्रहण किया गया है जब शहर में लगातार कोरोना के मरीजों में बढ़ोत्तरी हो रही है इस कारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोरोना वायरस के प्रति जन-जागरुकता लाने के उद्देश्य से लगातार पूरे जिले में पुलिस जवानों द्वारा पोस्टर लगाने के साथ-साथ लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है।