नाबालिक के अगवा मामले में उदासीन नजर आई पुलिस

समाजसेवी मीना द्विवेदी के प्रयासों से आरोपी पहुंचा जेल कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के नौबस्ता थाने की है यहां पर एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को 40 वर्षीय व्यक्ति अपने प्रेम जाल में हंसा कर भगा ले गया था इस मामले में लड़की व आदमी बरामद हो गए पर पुलिस के द्वारा लड़की के पिता के साथ मारपीट करते हुए आरोपी का पक्ष लिया गया जिसकी सूचना अंतरराष्ट्रीय असहाय अनाथ आश्रम ट्रस्ट की महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना द्विवेदी को मिलते ही वे कई महिलाओं के साथ थाने पहुंची और नाबालिक लड़की व उसके पिता के साथ हो रहे अन्याय व अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए थाना प्रभारी के साथ तीखी झड़प की जिसके बाद पुलिस द्वारा लड़की को माता-पिता को सौंप दिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस पूरे मामले में मीना द्विवेदी के अथक प्रयास के बाद नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया। विद्युत होगी इन दिनों उत्तर प्रदेश का कानपुर समूचे देश में विशेष सुर्खियां बटोर रहा है और यहां पर अपराधियों का बोलबाला लगातार बढ़ रहा है ऐसे में महिला शोषण एवं अत्याचार के मामलों में भी इजाफा हो रहा है लेकिन समाजसेवी मीना द्विवेदी द्वारा पीड़ित महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। श्रीमती द्विवेदी ने बताया कि उनका प्रयास है कि महिलाओं को उनका हक और न्याय मिल सके।