अपनी ही जमीन पर मकान नहीं बनने दे रहे भाई



घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने क्रास मामला दर्ज कर कर्तव्यओं से की इतिश्री


छतरपुर। लवकुशनगर अनुभाग की अटकोहा चौकी के ग्राम लक्ष्मणपुरा में पारिवारिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है एक छोटे से भूखंड को लेकर उपजे विवाद को लेकर एक ही परिवार के भाइयों के बीच मारपीट तक हो चुकी है और अब यह मामला थाने जा पहुंचा है। ग्राम लक्ष्मणपुरा में रहने वाले राजपूत परिवार के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है हालांकि एक पक्ष पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से नाखुश नजर आ रहा है और धरमदास राजपूत द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है साथ ही यह भी मांग की गई है कि उनके भाइयों द्वारा मकान का निर्माण नहीं होने दिया जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध, पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर मकान निर्माण कराए जाने में पुलिस का सहयोग मांगा है। ग्राम लक्ष्मणपुरा निवासी धरमदास राजपूत ने बताया कि उसकी मां राजकुंवर उनके साथ रहती है, और उनकी सहयोग से लवकुश नगर तहसील न्यायालय में खसरा नंबर 212 को लेकर विचाराधीन प्रकरण पर तहसील न्यायालय द्वारा 27 जून को प्रकरण पर फैसला सुनाते हुए समाप्त कर दिया गया था जिसके बाद मेरे द्वारा उक्त खसरा नंबर 212 पर निर्माण कार्य शुरू कराया गया लेकिन अन आवेदक मोहन सिंह रामसेवक एवं हरिकिशन द्वारा मौके पर लाठी डंडा लेकर आए और एक राय होकर वहां पर काम कर रहे मजदूरों के साथ गाली गलौज कर उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए भगा दिया इसके अलावा घर में घुसकर धर्मदास राजपूत सहित उनकी बहू एवं पुत्रों के साथ भी मारपीट की गई अपने बचाव में उक्त लोगों द्वारा भी आवाज उठाई गई जिसके बाद थाना पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित धरमदास राजपूत ने बताया कि न्याय पाने को लेकर उनके द्वारा लगातार पुलिस अधिकारियों को शिकायत ही आवेदन दिए जा रहे हैं गत दिनों पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है।