बड़ा मलहरा उपचुनाव: सर्वे रिपोर्ट पहुंची भोपाल

फेहरिस्त मैं दिलीप सिंह का नाम सबसे ऊपर


भोपाल। कांग्रेस विधायक प्रदुम सिंह लोधी के भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुई सीट को लेकर उपचुनाव होना तय हो गया है जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों में घमासान की स्थिति नजर आने लगी है हालांकि सूत्रों की माने तो भाजपा में अभी कोई खास गहमागहमी प्रत्याशी को लेकर दिखाई नहीं दे रही है और यह भी निश्चित होता नजर आ रहा है कि बड़ा मलहरा विधायक रहे प्रदुम सिंह अब इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे इस तरह इस सीट पर विजयश्री हासिल करने के लिए भाजपा किसी दिग्गज चेहरे को चुनाव मैदान में उतारेगी संभावना जताई जा रही है कि उमा भारती इस सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ मध्य प्रदेश की राजनीति में प्रवेश कर सकती हैं वहीं पूर्व में प्रत्याशी रही ललिता यादव का भी नाम सामने आ रहा है फिलहाल भाजपा की ओर से उपचुनाव को लेकर कोई खास रणनीति नजर नहीं आ रही है लेकिन काग्रेस की बात की जाए तो यह सीट उनके लिए बहुत कीमती है और इस सीट पर कांग्रेस किसी हीरे को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारेगी। बड़ा मलहरा उपचुनाव को लेकर कांग्रेसी पूरे जोश में नजर आ रही है हालांकि जिले की कांग्रेस हमेशा से कई गुटों में विभाजित रही है और बड़ा मलहरा उपचुनाव में भी इसका असर सीधा देखा जा रहा है। उपचुनाव को लेकर दावेदार अभी से अपनी जमीन तैयार करने में लग चुके हैं और अपनी फाइलें भोपाल तक पहुंचाने लगे इसके अलावा उनका जनसंपर्क भी तेजी से चल रहा है और कांग्रेस नेताओं जो दावेदार हैं उनके जनसंपर्क पर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की नजर भी है और उनके द्वारा लगातार सर्वे कराया जा रहा है राजनीतिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बड़ा मलहरा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर जो प्रत्याशी वर्तमान में दावेदार के रूप में उभर कर सामने आए हैं और  सबसे ऊपर जो नाम दर्ज है वह युवा नेता दिलीप सिंह क्षत्रिय का आ रहा है वर्तमान में दिलीप सिंह प्रदेश किसान कांग्रेस के सचिव हैं और लंबे समय से कांग्रेस की गाइड लाइन पर चलकर जनता की सेवा कर रहे हैं इसके अलावा अभी तक उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ दिलीप सिंह द्वारा निर्वाहन किया गया है।