भूखे-प्यासे यात्रियों का सहारा बने समाजसेवी August 19, 2020 • ABDUL RAISH दिल्ली जा रही बस खराब हो जाने पर 150 भूखे यात्रियों को कराया भोजन छतरपुर/ छतरपुरवासी सदैव ही दूसरों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं अभी हाल में लॉकडाउन में भी सामाजिक, धार्मिक संगठनों ने बढ़ चढ़कर लोगों की मदद की । ऐसा ही एक उदाहरण सोमवार सुबह देखने को मिला जब निर्माणाधीन फोरलेन के पास दिल्ली जा रही बस खराब होने पर 150 भूखे यात्रियों के लिए शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भोजन आदि की व्यवस्था कर सेवा की अनूठी मिसाल की । समाजसेवी देवेंद्र अनुरागी (राष्ट्रपति) ने बताया कि सोमवार सुबह जब वह घूमने के लिए निर्माणाधीन फोरलाईन पर एक बस बीती शाम 7 बजे बस खराब खड़ी थी जिसमें करीब डेढ़ सौ यात्री अमानगंज से दिल्ली की ओर जा रहे थे, जिसमें कई महिलाएं बच्चे शामिल थे । भूखे प्यासे छोटे-छोटे बच्चे व महिलाओं ने रात भर खुले आसमान के नीचे बैठे रहे । सुबह जब वे पहुंचे तो उन्होंने तुरंत अपने व्हाट्सएप ग्रुप हम वतन के रखवाले में इन भूखे प्यासे लोगों की जानकारी दी उसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने बच्चों को दूध और बिस्किट भिजवाया और पत्रकार राधेश्याम सोनी ने नाश्ता की व्यवस्था की तत्पश्चात योग वेदांत सेवा समिति द्वारा संत आसाराम बापू आश्रम में कीर्तन के उपरांत सभी यात्रियों को भोजन कराया गया । इस सेवा कार्य को करने में पारस दुबे, सौरभ तिवारी, मनीष अग्रवाल, राजू सेन, अरविंद सेन (कल्लू) आदि का योगदान रहा ।