भोपाल स्टेशन पर पहुंचे डीआरएम


देखी यात्री सुविधाएं नए भवन के निर्माण की गति देखी, सफाई व्यवस्था से जुड़े कार्यों का लिया जायजा  भोपाल। भोपाल रेल मण्डल के रेल प्रबंधक उदय बारवणकर मंगलवार को भोपाल स्टेशन पहुंचे और वहां पर यात्री सुविधाओं सहित स्टेशन के पुनर्विकास के लिए चल रहे निर्माण कार्यों तथा संरक्षा एवं सुरक्षा तथा स्टेशन की सफाई व्यवस्थाओं से जुड़े कार्यों का जायजा लिया और बेहतर रख रखाव तथा नयी सुविधाए प्रदान करने के सम्बंध में अधिकारियों से चर्चा कर स्टेशन पर चल रहे नए भवन के निर्माण को गति देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) ए. के. तोमर , मण्डल इंजीनियर (मुख्यालय) एम.एल. जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भोपाल स्टेशन पर सभी अनाधिकृत प्रवेश बन्द किए जा रहे हैं। गत दिनों स्टेशन के पहुंच मार्ग को चौड़ा और सरल बनाया गया है। पैदल ऊपरी पुल (एफओबी) का कार्य पूरा कर लिया गया है। नए एफओबी का विस्तार कर प्लेटफार्म क्रमांक-एक से जोड़ दिया गया है। अब नए एफओबी से यात्री प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर भी आवागमन कर सकते हैं। वर्षा ऋतु के पहले सभी नालों एवं जल निकास मार्गों की सफ़ायी करवायी गयी है, जिससे पटरियों पर बारिश का पानी जमा ना हो सके। सौंदर्यीकरण की मिशाल बना भोपाल स्टेशन भोपाल स्टेशन पर सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ यात्री सुविधाओं के विस्तार के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण किये गये,जिससे यात्रियों को भोपाल स्टेशन पर सुखद वातावरण के साथ ही कई अतिरिक्त सुविधायें उपलब्ध हुई। भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म एक की तरफ इसके प्रवेश द्वार पर ग्रेनाइट लगाकर सौन्दर्यीकृत किया गया। सरकुलेटिंग एरिया में केनोपी के नीचे यात्रियों के बैठने हेतु स्टील की लगभग 20 बैंचे लगाई गई हैं, फू्रड प्लाजा के सामने के क्षेत्र को सीमेंट ब्लॉक से सुसज्जित किया गया, सरकुलेटिंग एरिया में यात्रियों के लिये एक ऑटो लेन की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अलावा भोपाल स्टेशन पर प्लेटफार्म 6 पर स्थित नये भवन में आकर्षित लाइटस लगाई गयी, जो कि रात्रि में मनोहारी दिखाई देती है। प्रतीक्षालय को वातानुकूलित कर दिया गया है। भोपाल स्टेशन के इटारसी छोर की ओर नये फुट ओवर ब्रिज के निकास को प्लेट फार्म नम्बर एक के पूर्व साइड के सरकुलेटिंग एरिया से जोड़ दिया गया है, साथ ही नये फुट ओवर ब्रिज में ग्रेनाइट लगाया गया है। पुराने फुट ओवर ब्रिज के फ्लोरिंग में ग्रेनाइट लगाकर नवीनीकरण किया गया। प्लेटफार्म एक पर कवर ओवर शेड के लीकेज की समस्या का स्थाई समाधान करने हेतु रैम्प के समानान्तर स्लेब को सुधार कर नया वेलीगेटर लगाया गया है तथा सरकुलेटिंग एरिया में डामरीकरण किया गया, ताकि यात्रियों को स्टेशन पर आवागमन में असुविधा न हो।