धसान नदी के टापू मैं फंसे 4 लोगो को सकुशल निकाला गया August 18, 2020 • ABDUL RAISH बमनोरा थाना प्रभारी प्रदीप सराफ ने S. D. R. F टीम के साथ 6 घंटे चलाया रेस्कयू छतरपुर! पुलिस अधीक्षक महोदय सचिन शर्मा एंव अति० पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन में एवं एसडीओपी बड़ामलहरा सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम छतरपुर से थाना प्रभारी बमनौरा उनि प्रदीप सराफ को सूचना प्राप्त हुई कि थाना बमनोरा के ग्राम भैंसाखेरा मैं धसान नदी के बीच बने टापू (सलैया ) मैं कुछ लोग फंसे हुए हैं। जो पानी अधिक होने से वापस नहीं आ पा रहे हैं। इस हेतु थाना प्रभारी द्वारा उक्त लोगों कि खाने कि व्यवस्था की गई। एवं पुलिस होमगार्ड, S. D. R. F टीम के सहयोग से रबड़ बोट, लाइफ जैकेट, लाइफ गार्ड की मदद से नदी उस पार बाढ में फंसे हुये रविन्द्र घोषी उम्र 19 वर्ष राकेश कुशवाहा उम्र 18 वर्ष,देवी कुशवाहा उम्र 17 वर्ष, रोशनीबाई आदिवासी उम्र 30 वर्ष को रेस्क्यू आपरेशन चलाकर सकुशल नदी इस पार निकाला गया। रेस्कयू ऑपेरेशन में थाना प्रभारी बमनौरा उनि प्रदीप सराफ,पी.सी. विनीत तिवारी, पी.सी. रमेश तिवारी, आर. 608 तरूण,आर.517 देवकुमार, बोट चालक सैनिक मुन्ना्लाल,सैनिक लखन लाल, सैनिक विजय बहादुर, एवं S. D. R. F सैनिक परषोत्ताम तिवारी, सैनिक विनोद, आदि की महत्विपूर्ण भूमिका रही।