एसपी के भागीरथी प्रयास को सफल" बना रहे हिनौता थाना प्रभारी


छतरपुर। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा चलाए जा रहे* *संकल्प अभियान* के अंतर्गत *थाना हिनौता* क्षेत्र अंतर्गत *ग्राम कमल पुरवा* में चिन्हित किए गए असहाय वृद्धजन की लगातार खैरियत पुलिस द्वारा ली जाती है। शुक्रवार को असहाय वृद्धजनों को थाना हिनौता द्वारा राशन वितरण किया गया। हिनौता थाना प्रभारी अतुल दीक्षित एवं समस्त थाना स्टॉफ़ वृद्धों एवं असहाय लोगों के को चिन्हित कर उनके पास राशन सामग्री पहुंचा रही है। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा संकल्प अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है, संकल्प अभियान में वृद्ध और असहाय लोगों को चिन्हित करें उनके पास राशन सामग्री पहुंचाई जा रही है हिनौता थाना प्रभारी अतुल दीक्षित एवं पुलिस स्टाफ द्वारा राशन वितरण किया गया।